छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सोनी सोरी का आरोप- 'लोन वर्राटू अभियान के नाम पर लोगों से पैसे कमा रही पुलिस'

सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी ने बस्तर पुलिस के लोन वर्राटू अभियान को ढकोसला बताया है. उन्होंने कहा है कि, पुलिस घर वापसी अभियान के तहत भोले-भोले ग्रामीणों को नक्सली बताकर आत्मसमर्पण करवा रही है.

Soni Sori
सोनी सोरी

By

Published : Jul 17, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे लोन वर्राटू घर वापसी अभियान को सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी ने एक ढकोसला बताया है. सोनी सोरी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि लोन वर्राटू घर वापसी अभियान के तहत पुलिस पूरी तरह से फर्जीवाड़ा कर रही है और इसे पैसे कमाने का एक जरिया बना लिया है.

सोनी सोरी ने की आरोपों की बौछार

सोनी सोरी ने कहा कि बस्तर पुलिस दंतेवाड़ा में घर वापसी अभियान के नाम पर ग्रामीणों को नक्सली बताकर उन्हें आत्मसमर्पण करवा रही है. इन ग्रामीणों में ऐसे भी लोग शामिल हैं, जो जेलों में बंद थे और रिहा होने के बाद उन्हें भी पुलिस नक्सली बताकर सरेंडर करा रही है, जो कि सरासर गलत है. पुलिस इस अभियान के तहत अपनी वाहवाही लूटाने के लिए केवल निर्दोष ग्रामीणों को नक्सली बताकर सरेंडर करवा रही है, जबकि इस अभियान में अब तक एक भी कोई बड़ा नक्सली लीडर या ईनामी नक्सली ने सरेंडर नहीं किया है.

रुपए कमाने में लगी बस्तर पुलिस

सोनी सोढ़ी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, इससे पहले बस्तर पुलिस फर्जी एनकाउंटर और मासूम ग्रामीणों को नक्सली बताकर जेल में बंद कर रुपए कमाने में लगी थी और अब लोन वर्राटू अभियान के जरिए भोले-भाले ग्रामीणों को फंसाकर रुपए कमाने में लगी हुई है.

पढ़ें: घर वापसी अभियान से बौखलाए नक्सली, DRG जवानों के परिवार को बना रहे निशाना

बड़े नक्सलियों को पकड़े बस्तर पुलिस

उन्होंने कहा कि इस अभियान से सिर्फ पुलिसकर्मियों को फायदा हो रहा है. पुलिस ने इस अभियान को आय का जरिया बना लिया है. यह अभियान बस्तर में किसी तरह से भी सफल नहीं है और पुलिस को चाहिए कि इन निर्दोष ग्रामीणों को नक्सली बताकर सरेंडर कराने की बजाय बड़े-बड़े नक्सली लीडरों को घर वापसी के नाम पर सरेंडर कराएं तब यह अभियान सफल है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details