जगदलपुरःखेत समतलीकरण को लेकर पिता-पुत्र के बीच उपजे विवाद के बाद बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए कोड़ेनार थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि कलारपारा निवासी ईश्वर सेठिया का अपने छोटे बेटे के साथ हमेशा झगड़ा होता था. छोटा बेटा सामनाथ सेठिया अपने पिता को खेत के समतलीकरण नहीं होने से नाराज था. जिस पर विवाद इतना बढ़ गया कि उसने पिता की हत्या कर दी.
डंडे से पीटकर की हत्या
पिता-पुत्र में जमीन समतलीकरण को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों आपस में मारपीट करने लगे. इस दौरान सामनाथ ने आवेश में आकर घर के आंगन में ही अपने पिता पर डंडे से हमला कर दिया. हमले से पिता ईश्वर बुरी तरह से घायल हो गया और जमीन पर गिर गया, इसके बाद भी बेटे सामनाथ ने अपने पिता के सीने में चढ़कर पैरों से मारना शुरू कर दिया. मारपीट में पिता को गंभीर चोट आई थी. जिससे उसकी मौत हो गई.