छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बस्तर: नक्सल संगठन में बाहरी और स्थानीय की लड़ाई से बढ़ रही वारदात !

By

Published : Oct 4, 2020, 8:11 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर में नक्सली संगठनों में फूट की बात सामने आ रही है. बस्तर में काम करने वाले समाजसेवियों का कहना है कि इलाके में बाहरी नक्सलियों का प्रभाव बढ़ रहा है. इसके कारण स्थानीय नक्सली संगठनों में फूट की बात सामने आ रही है. इससे कारण नक्सली वारदातों में भी तेजी आई है.

Social activist protested against Naxalism in bastar
पुतला फूंका

जगदलपुर: बस्तर में बाहरी सफेद-पोश नक्सलियों द्वारा बस्तर के स्थानीय नक्सलियों में आपस में फूट डालकर हत्या करने को लेकर आज शहर की अग्नि सामाजिक संस्था ने नक्सलवाद का पुतला फूंका और शहर के गोल बाजार में नक्सलवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नक्सलियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे समाजसेवी संपत झा ने बताया कि जिस तरह से हाल में बीजापुर इलाके में नक्सली मोडियम विज्जा की उसके ही निचले स्तर के नक्सली कमांडर ने बाहरी नक्सलियों के कहने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी, इससे साफ जाहिर होता है कि बाहरी सफेद-पोश नक्सली बस्तर के स्थानीय आदिवासी नक्सलियों में आपस में फूट डाल रहे हैं.

स्थानीय स्तर के नक्सलियों द्वारा अपने हित की बात करने पर बाहरी नक्सलियों द्वारा उन्हें मौत के घाट उतार दिया जा रहा है. समाजसेवी संपत झा ने स्थानीय नक्सलियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी आदिवासी नक्सली जो नक्सल संगठन में शामिल हो गए हैं, वे नक्सलियों की विचारधारा छोड़कर सरकार की मुख्यधारा से जुड़ें और बस्तर के विकास में अपना पूरा सहयोग दें.

पढ़ें :हाथरस पहुंची एसआईटी टीम, आज दर्ज होगा परिजनों का बयान

बाहरी सफेदपोश नक्सली एक के बाद एक स्थानीय आदिवासी नक्सलियों पर झूठा आरोप लगाकर उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं. ऐसे में बस्तर के समाजसेवियों ने स्थानीय नक्सलियों से मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा है कि वे बाहरी नक्सलियों का जमकर विरोध करें और नक्सली संगठन छोड़कर सरकार की मुख्यधारा से जुड़ें, ताकि बस्तर में शांति स्थापित हो सके और बस्तर का विकास हो सके. आज नक्सलवाद के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में नक्सल विरोधी अभियान से जुड़े शहर के सभी प्रमुख उपस्थित रहे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details