छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा में पुष्पा स्टाइल में सागौन लकड़ी की तस्करी, तीन आरोपी गिरफ्तार - बस्तर में वन संपदा

सुकमा में फिल्म पुष्पा की स्टाइल में सागौन लकड़ी की तस्करी की जा रही थी Smuggling of teak wood in Pushpa style in Sukma. वन विभाग ने कड़ी चेकिंग के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से करीब 126 नग चिरान जब्त किया गया है. पिकअप वाहन में भूसे के अंदर छिपाकर लकड़ी की तस्करी की जा रही थी Wood smuggler arrested in Sukma. वन विभाग ने आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया है. आरोपी सागौन की लकड़ियों को आंध्रप्रदेश के एलुरू में बेचते थे.

Smuggling of teak wood in Pushpa style in Sukma
सुकमा में लकड़ी तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 8, 2023, 6:02 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

सुकमा:बस्तर घने जंगलों के लिए जाना जाता है. बस्तर में वन संपदा प्रचुर मात्रा में है Smuggling of teak wood in Pushpa style in Sukma. इसी का फायदा उठाकर लकड़ी तस्कर लगातार तस्करी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सुकमा में भी सागौन वुड की तस्करी तेजी से हो रही है. रविवार को सुकमा वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए तीन लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 126 पीस चिरान जब्त किया गया है. फिल्म पुष्पा की स्टाइल में सभी लकड़ियों की तस्करी कर रहे Wood smuggler arrested in Sukma थे.

फिल्म पुष्पा की स्टाइल में कर रहे थे तस्करी: सभी आरोपी फिल्मी स्टाइल में लकड़ियों की तस्करी कर रहे थे. जिस पिकअप वाहन से सौगान वुड को बरामद किया गया है. उसमें भूसे के अंदर लकड़ियों को छिपा कर रखा गया था. सुकमा के वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि "पिकअप वाहन से लड़की तस्करी करने की जानकारी मुखबिर से मिली थी. जिसके बाद कार्रवाई के लिए टीम का गठन किया गया. सर्चिंग के दौरान रात करीब 1 बजे यह सारी लकड़ियां बरामद की गई."

गोलाकुबेर इलाके से हो रही थी तस्करी:सुकमा के वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि "तस्करों को घेराबंदी कर पकड़ा गया था. गोलाकुबेर और कुड़केल इलाके में पुलिस को सौगान का चिरान मिला. जिसके बाद वाहन चालकों से पूछताछ करने पर चिरान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले. जवाब नहीं मिलने पर टीम ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 126 नग सागौन चिरान जब्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये आंकी गई है. सभी तस्कर आंध्रप्रदेश के निवासी हैं. तीनों ही आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते हुए आवश्यक कार्रवाई की गई है "

ये भी पढ़ें: बस्तर में पुष्पा फिल्म की तर्ज पर लकड़ी की तस्करी

आंध्र प्रदेश में करते थे लकड़ी की तस्करी:पुलिस ने बताया कि आरोपी लगातार बस्तर से लकड़ियों की तस्करी कर रहे थे. ये आंध्र प्रदेश से मछली बेचने सुकमा आते थे. फिर भूसा ले जाने की आड़ में यहां से लकड़ी ले जाकर एलुरु शहर में बेचते थे. हाल के दिनों में सुकमा में वन संपदा की तस्करी बढ़ी है. लगातार बस्तर में वनों की कटाई ने वन विभाग पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. इस बार तो पुलिस और वन विभाग ने तस्करों को धर दबोचा है. ऐसी ही कार्रवाई हर बार जरूरी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details