छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रदेशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, कान्हा की एक झलक पाने उमड़ी भक्तों की भीड़ - श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

प्रदेश में मनाई जा रही है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी. कान्हा के दर्शन की आस में भक्त दूर-दूर से मंदिरों में पहुंच रहे हैं. जगह-जगह सांसकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम

By

Published : Aug 24, 2019, 11:24 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ के अलग-अलग अंचलों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, राजनांदगांव सहित सभी जिलों में जन्माष्टमी की धूम है. जिलों में तरह-तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. इस दौरान भक्तों के साथ-साथ दिग्गजों ने भी कार्यक्रमों में शामिल होकर श्रीकृष्ण जन्म की बधाई देते हुए उनके बताए उपदेशों पर अमल करने का संकल्प लिया.

प्रदेशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम

बिलासपुर के व्यंकटेश मंदिर में 20 दिनों का झूला उत्सव
बिलासपुर शहर के ठीक बीचोंबीच स्थित व्यंकटेश मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही. बीते 75 सालों से मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को खास तरीके से मनाया जाता है. इस मंदिर में हर साल की तरह बीते 20 दिनों से झूला उत्सव मनाया जा रहा है. जिसका श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के साथ समापन हो जाएगा. मंदिर में विविध झांकियां मन को लुभाती हैं. यह देश का पहला ऐसा मंदिर है जहां 20 दिनों का झूला उत्सव मनाया जाता है. झूला उत्सव नाग पंचमी से शुरू होता है और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव तक चलता है.

जगदलपुर के रियासतकालीन श्रीकृष्ण मंदिर में लगा भक्तों का तांता

  • भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व जगदलपुर में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर के सभी कृष्ण मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा है. जन्माष्टमी के मौके पर यादव समाज द्वारा शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई. साथ ही शहर में जगह-जगह मटकीफोड़ कार्यक्रम भी रखा गया.
  • शहर के संमुद चौक पर स्थित रियासतकालीन श्रीकृष्ण मंदिर में इस मौके पर यादव समाज द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई. समाज के लोगों का कहना है कि यादव समाज के लिए जन्माष्टमी का पर्व महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है.
  • बस्तर के यूथ हिंदू संगठन द्वारा शहर में पहली बार आयोजित मटकीफोड़ दही हांडी प्रतियोगिता को देखने बड़ी संख्या में लोग गांधी मैदान पहुंचे. आयोजकों ने बताया कि इस मटकीफोड़ प्रतियोगिता में शहर की कुल 11 टीमों ने भाग लिया. एक टीम में 15 सदस्य शामिल हैं और दो राउंड में होने वाली इस प्रतियोगिता में विजेता टीम के लिए 11 हजार रुपए पुरस्कार रखा गया है.

रायपुर में किया गया दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन
श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव विकास समिति की ओर से दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 27 टीमों ने भाग लिया. प्रथम आने वाले टीम को 31000 का इनाम दिया जाना है. इस बार दही हांडी प्रतियोगिता में लड़कियों ने लड़कों के कंधे से कंधा मिलाया. बड़ी संख्या में लड़कियों की टीम दही हांडी प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची.

राजनांदगांव में सीएम सहित कई दिग्गज हुए शामिल
शहर के पंडित गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में जन्माष्टमी के अवसर पर यादव समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल सहित कई दिग्गज शामिल हुए. यहां सीएम ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर यहां आने का सौभाग्य मिला इसके लिए वे यादव समाज के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों ने बहुत ही शानदार आयोजन किया इस अवसर पर उन्होंने जन्माष्टमी की बधाई देते हुए समाज के लोगों को एकजुट रहने के लिए कहा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details