छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: प्रोटेक्शन किट पहने बिना कोविड वार्ड में जाना पड़ा भारी, 3 नर्सों को शो कॉज नोटिस - bastar news

जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल में बिना प्रोटेक्शन किट पहने कुछ स्टॉफ नर्स कोविड वार्ड में घूम रही थीं, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

Show cause notice to 3 nurse for not  wearing ppe kit in covid ward
डिमरापाल अस्पताल

By

Published : Jun 18, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों को डिमरापाल अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है. वर्तमान में 6 से अधिक मरीजों का इलाज भी वार्ड में चल रहा है. ऐसे समय में बिना प्रोटेक्शन किट के कोविड वार्ड में घूमना कुछ स्टॉफ नर्सों को भारी पड़ गया. कुछ स्टाफ नर्स अपने वार्ड को छोड़कर कोरोना संक्रमित मरीजों को देखने के लिए बिना प्रोटेक्शन किट पहने कोविड वार्ड में गई थीं. इस दौरान इन्होंने वार्ड में ड्यूटी कर रही नर्सों से भी मुलाकात की. इसकी जानकारी प्रबंधन को लगने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इन नर्सों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं एक नर्स की इंटर्नशिप भी बीच में खत्म कर दी गई है.

3 नर्सों को शो कॉज नोटिस
नियम के मुताबिक नर्सों को पूरी तरह से प्रोटेक्शन किट पहनने के बाद ही वार्ड में दाखिल होना पड़ता है. लेकिन अस्पताल के 4 स्टाफ नर्स बिना प्रोटेक्शन किट पहने कोविड वार्ड में पहुंच गई और वहां ड्यूटी कर रहे नर्सों से मिलने के बाद सभी वापस अपने वार्ड में आ गए. पढ़ें- वन्य प्राणियों के इलाज के लिए रायपुर और बिलासपुर में बनेंगे अत्याधुनिक अस्पताल


नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी

इस बात की जानकारी प्रबंधन को मिलने के बाद हड़कंप मच गया. वहीं कोविड वार्ड घूमने गए सभी नर्सों को प्रबंधन ने फटकार लगाई गई और नर्सों को सजा के तौर पर कोविड वार्ड में ड्यूटी पर तैनात करने का आदेश दिया गया है. साथ ही एक इंचार्जशिप नर्स को सामान्य स्टाफ के तौर पर काम करने की सजा दी गई है. वहीं इस मामले में 3 स्टाफ नर्स को नियमों के उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही उक्त तीनों नर्सों की ड्यूटी कोविड वार्ड में लगा दी गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details