जगदलपुर:बस्तर थाना क्षेत्र के छोटे देवड़ा में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. गांव के ही कुछ युवकों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. बस्तर पुलिस को मामले की जानकारी मिली. जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
जगदलपुर: युवक की हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, घर में घुसकर की थी हत्या - बस्तर न्यूज
जगदलपुर के छोटे देवड़ा में एक युवक की हत्या करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी के आरोपियों की तलाश जारी है.
पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री का PA बताकर लोगों से करता था रुपये की मांग, मुंबई से गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने के बाद बस्तर थाना पुलिस फरार आरोपियों की पतासाजी में जुट गई. इस दौरान पुलिस ने घटना में शामिल 4 आरोपी दुर्जन चंदेल, खेमेश्वर चंदेल, कमलोचन और रमेश चंदेल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं घटना में घायल राजू के अन्य 2 साथियों का इलाज बस्तर स्वास्थ केंद्र में जारी है.