बस्तर: छत्तीसगढ़ में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर छत्तीसगढ़ के बस्तर में मौजूद चित्रकोट वॉटरफॉल में बॉलीवुड की एंट्री हो गई है. अब तक नक्सली दहशत की वजह से यहां बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग नहीं होती थी. लेकिन बीते दिनों में नक्सली वारदातों में कमी अब बॉलीवुड को अपनी ओर खींच रही है. पिछले कुछ दिनों से यहां वेब सीरीज आर या पार के लिए शूटिंग चल रही है. इस वेब सीरीज में परेश रावल के बेटे आदित्य रावल, नकुल सहदेव, आशीष विद्यार्थी जैसे मंझे हुए कलाकार हैं. इन सब की मौजूदगी में बस्तर के चित्रकोट वाटरफॉल में पहली बार बॉलीवुड वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है. (Shooting of web series in Chitrakot Waterfalls )
चित्रकोट वॉटरफॉल में वेब सीरीज की शूटिंग बस्तर में वेब सीरीज आर या पार की शूटिंग: बस्तर के चित्रकोट वाटरफॉल में तीन दिन की शूटिंग रखी गई. शुक्रवार को शूटिंग का आखिरी दिन है. शूटिंग 11 मई से शुरू हुई है. इसके लिए 200 सदस्यों की टीम मुंबई से बस्तर पहुंची है. चित्रकोट वाटरफॉल में एक्शन मास्टर परवेज शेख के डायरेक्शन में स्टंट सीन की शूटिंग हो रही है. वेब सीरीज की शूटिंग के पहले दिन बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने मूवी की कोर टीम से मुलाकात की.
चित्रकोट वाटरफॉलः ये है छत्तीसगढ़ का नियाग्रा, देखते ही बनती है खूबसूरती
वेब सीरीज बना रहे टीम के सदस्यों ने बस्तर के नैचुरल खूबसूरत वाटरफॉल की जमकर तारीफ की. मूवी बनाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से किए जा रहे सहयोग की भी प्रशंसा की. आने वाले दिनों में और भी फिल्मों की शूटिंग इस लोकेशन में करने की मंशा भी जताई.
मानसून में बढ़ जाती है चित्रकोट वाटरफॉल की खूबसूरती: बस्तर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है. बस्तर के घने जंगलों के बीच मौजूद चित्रकोट वाटरफॉल इतना मनमोहक और आकर्षक है कि इसे देखने दूर-दूर से सैलानी यहां आते हैं. प्राकृतिक खूबसूरती की चादर ओढ़े इस जलप्रपात को एशिया का नियाग्रा भी कहा जाता है.
देखिए मानसून में बस्तर के जलप्रपात के खूबसूरत नजारे
छत्तीसगढ़ का मिनी नियाग्रा: जगदलपुर से 40 किलोमीटर और रायपुर से 273 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ये जलप्रपात छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा, सबसे चौड़ा और सबसे ज्यादा जल की मात्रा प्रवाहित करने वाला जलप्रपात है. घोड़े की नाल के आकार वाले इस वाटरफॉल से लगभग 90 फीट की ऊंचाई से पानी इंद्रावती नदी में गिरता है. बारिश के दिनों में यहां का नजारा और भी ज्यादा मनमोहक हो जाता है. बारिश का मौसम आते ही इस झरने की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. इसकी खूबसूरती देखने पर्यटक यहां दौड़े चले आते हैं. घने पेड़ों और बड़ी-बड़ी पर्वतमालाओं के बीच स्थित इस जलप्रपात से गिरने वाली विशाल जलराशि पर्यटकों का मन मोह लेती है.