जगदलपुर:आलू और प्याज के तेजी से बढ़ते दामों को लेकर शिवसेना लगातार विरोध कर रही है. इसी कड़ी में जनता को राहत पहुंचाने के लिए शिवसेना के कार्यकर्ता कम दामों पर प्याज और आलू बेच रहे हैं. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बताया कि देश में आलू और प्याज के दाम तेजी से बढ़ रहे है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है. ऐसे में शिवसेना सरकार के खिलाफ और जनता को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कम दामों में शहर के सब्जी बाजारों में प्याज और आलू बेच रहे हैं.
शिवसेना के प्रदेश सचिव ने कहा कि अगले 10 दिनों तक शिवसेना शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित सब्जी बाजारों में पहुंचकर जनता को राहत पहुंचाने के लिए होल सेल दाम में प्याज और आलू बेचेगी और सरकार का अपनी ओर ध्यानाकर्षण करेगी. उन्होंने कहा कि कम दामों में प्याज बेचने का उद्देश जनता को आलू और प्याज के बढ़े कीमतों से राहत पहुंचाने के साथ इसके बढ़ते कीमतों पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना है.
पढ़ें- बलरामपुर: इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार पर जनलेवा हमला, एक गिरफ्तार