छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर संभाग में कड़कड़ाती ठंड, फुटपाथ पर सो रहे लोगों का हाल-बेहाल - बस्तर मौसम न्यूज

छत्तीसगढ़ के बस्तर में इन दिनों कड़कड़ाती ठंड (Bitter cold these days in Bastar) पड़ रही है. लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इससे खासकर फुटपाथ पर सो रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ती ठंड के बावजूद कुछ चिह्नित जगहों पर ही नगर निगम ने अलाव की व्यवस्था की है. इन लोगों के लिए रैन बसेरा में भी कोई इंतजाम नहीं किया गया है.

कड़कड़ाती ठंड
कड़कड़ाती ठंड

By

Published : Dec 21, 2021, 6:22 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर:छत्तीसगढ़ के बस्तर में इन दिनों कड़कड़ाती ठंड (Bitter cold these days in Bastar) पड़ रही है. लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार सुबह तापमान 7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है. सुबह इतना कोहरा घना रहा कि 50 मीटर बाद कुछ नहीं दिख रहा था. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है.

वहीं, संभाग बस्तर जिले के अलावा कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा में मंगलवार सुबह 4 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को जहां कांकेर जिले का तापमान 11 डिग्री था, वहीं मंगलवार सुबह को यह गिरकर 7 डिग्री पर आ गया. नारायणपुर में सोमवार को 10 डिग्री न्यूनतम तापमान था और मंगलवार सुबह 6 डिग्री के आसपास तापमान पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather forecast : शीतलहर की चपेट में गौरेला पेंड्रा मरवाही, न्यूनतम तापमान 6.5 पर पहुंचा

घने कोहरे में दलपत सागर का नजारा

घने कोहरे की वजह से जगदलपुर शहर के दलपत सागर की तस्वीर (View of Dalpat Sagar in dense fog) निखर गई है. दलपत सागर पूरी तरह से घने कोहरे के चपेट में आने से इसकी सुंदरता और बढ़ गई. बताया जा रहा है कि आने वाले दो-तीन दिनों में बस्तर जिले में ही 5 डिग्री तापमान पहुंचने का अनुमान है. वहीं, कड़कड़ाती ठंड से लोगों का भी बुरा हाल है. मौसम वैज्ञानिक आरके सोरी ने बताया कि पिछले 2 साल की तुलना में इस साल दिसंबर महीने में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. आने वाले कुछ दिनों तक लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

ठंड की वजह फुटपाथ पर सो रहे लोगों को काफी दिक्कत

बढ़ती ठंड की वजह से लोगों का बुरा हाल है. खासकर फुटपाथ पर सो रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ती ठंड के बावजूद कुछ चिह्नित जगहों पर ही नगर निगम ने अलाव की व्यवस्था की है. इन लोगों के लिए रैन बसेरा में भी कोई इंतजाम नहीं किया गया है. जिसके चलते कड़कड़ाती ठंड में फुटपाथ पर ठिठुरकर लोग सोने को मजबूर हैं. हालांकि शहर के कुछ समाजसेवियों ने इनके लिए कंबल की व्यवस्था की है, लेकिन यह नाकाफी है. ऐसे में फुटपाथ पर सो रहे लोगों ने निगम प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details