जगदलपुर : जिले में 28 जनवरी को पंचायत चुनाव का पहला चरण संपन्न हुआ था. चुनाव में कई बूथों के मतदान दलों पर मतगणना के दौरान धांधली करने के आरोप लगे हैं. ग्रामीणों ने मतदान दलों पर रुपए लेकर कुछ प्रत्याशियों को चुनाव जिताने का आरोप लगाया है.
बुधवार को मामले की शिकायत करने के लिए जगदलपुर ब्लॉक के खुटपदर गांव के सैकड़ों ग्रामीण हारी हुई प्रत्याशी के साथ कलेक्ट्रेट पंहुचे थे. ग्रामीणों ने बस्तर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उनकी पंचायत में दोबारा मतदान कराने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर नेशलन हाईवे 30 को जाम करने की चेतावनी दी है.
क्या आरोप लगा रहे ग्रामीण ?
कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पंहुचे ग्रामीणों ने बताया कि खुटपदर गांव में सरपंच प्रत्याशी तिलोतमा कश्यप और रायबली नाग के बीच मुकाबला था. मतदान के बाद हुई मतगणना के दौरान पहले मतदान दल ने तिलोतमा कश्यप को 19 वोटों से जीत मिलने की बात कही, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने रायवाली नाग को उस पंचायत से विजयी घोषित कर दिया.