जगदलपुर:बस्तर होमगार्ड की महिला सैनिकों ने अपने महिला अधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला सैनिकों ने दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. महिला सैनिकों ने इसकी शिकायत जिला सेनानी के साथ ही बस्तर के पूर्व कलेक्टर और होमगार्ड के बड़े अधिकारी से लिखित में की है. बावजूद इसके कोई कार्रवाई न होता देख अब महिला सैनिकों ने जिला कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है.
गार्ड कमांडर पर उत्पीड़न का आरोप
होमगार्ड के अंतर्गत शहर के जिला कलेक्ट्रेट में तैनात महिला सैनिकों ने अपनी महिला अधिकारी गार्ड कमांडर संगीता बत्रा पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला सैनिकों ने कहा कि महिला अधिकारी उनसे वॉशरूम जाने के लिए भी लिखित में आवेदन मांगती है. इतना ही नहीं नौकरी से निकालने की धमकी भी देती है. यही नहीं एक महिला सैनिक गर्भवती है और उन्हें चेकअप के लिए डॉक्टर के पास जाना पड़ता है, लेकिन महिला अधिकारी उन्हें कई तरह की यातनाएं देने के साथ उन्हें जरूरी काम के लिए भी जाने से मना करती है.
गार्ड कमांडर पर लगा आरोप
महिला सैनिक मधुरिमा साहा ने आरोप लगाया है कि अपने बच्चे को स्तनपान कराने के लिए आधे घंटे की छुट्टी मांगने पर भी महिला अधिकारी उन्हें कई तरह के नियम बताते हुए पहले आवेदन देने को कहती हैं. इतना ही नहीं अपने बड़े अधिकारी को सूचित करके ही जाने को कहती हैं, जिससे उन्हें रोज काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
महिला सैनिक ने कही कार्रवाई नहीं होने की बात