छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: महिला सैनिकों ने अपनी अधिकारी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

बस्तर की महिला सैनिकों ने अपनी महिला अधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला सैनिकों ने बड़े अधिकारियों से मामले में लिखित शिकायत करते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

female soldiers serious allegations against female officer
महिला सैनिकों ने महिला अधिकारी पर लगया आरोप

By

Published : Jun 3, 2020, 4:52 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:बस्तर होमगार्ड की महिला सैनिकों ने अपने महिला अधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला सैनिकों ने दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. महिला सैनिकों ने इसकी शिकायत जिला सेनानी के साथ ही बस्तर के पूर्व कलेक्टर और होमगार्ड के बड़े अधिकारी से लिखित में की है. बावजूद इसके कोई कार्रवाई न होता देख अब महिला सैनिकों ने जिला कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है.

महिला सैनिकों ने अपनी अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

गार्ड कमांडर पर उत्पीड़न का आरोप

होमगार्ड के अंतर्गत शहर के जिला कलेक्ट्रेट में तैनात महिला सैनिकों ने अपनी महिला अधिकारी गार्ड कमांडर संगीता बत्रा पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला सैनिकों ने कहा कि महिला अधिकारी उनसे वॉशरूम जाने के लिए भी लिखित में आवेदन मांगती है. इतना ही नहीं नौकरी से निकालने की धमकी भी देती है. यही नहीं एक महिला सैनिक गर्भवती है और उन्हें चेकअप के लिए डॉक्टर के पास जाना पड़ता है, लेकिन महिला अधिकारी उन्हें कई तरह की यातनाएं देने के साथ उन्हें जरूरी काम के लिए भी जाने से मना करती है.

गार्ड कमांडर पर लगा आरोप

महिला सैनिक मधुरिमा साहा ने आरोप लगाया है कि अपने बच्चे को स्तनपान कराने के लिए आधे घंटे की छुट्टी मांगने पर भी महिला अधिकारी उन्हें कई तरह के नियम बताते हुए पहले आवेदन देने को कहती हैं. इतना ही नहीं अपने बड़े अधिकारी को सूचित करके ही जाने को कहती हैं, जिससे उन्हें रोज काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

महिला सैनिक ने कही कार्रवाई नहीं होने की बात

महिला सैनिक ने बताया कि महिला अधिकारी अपनी मनमानी करने के साथ ही कई घंटे अपने ड्यूटी से नदारद रहती हैं. महिला सैनिकों का आरोप है कि इसकी शिकायत बड़े अधिकारी को करने के बावजूद अब तक महिला अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

गार्ड कमांडर के खिलाफ शिकायत

महिला सैनिकों ने गार्ड कमांडर संगीता बत्रा की प्रताड़ना से तंग आकर अपने बड़े अधिकारियों को लिखित में शिकायत की है और मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. इधर होमगार्ड के प्रभारी और जिला सेनानी एसके मार्बल का कहना है कि बड़े अधिकारी से शिकायत मिलने के बाद कई बिंदुओं में जांच की जा रही है. इसके साथ ही हर दिन 5 महिला सैनिकों को बुलाकर उनसे पूछताछ भी की जा रही है.

पढ़ें:मोदी सरकार पर जमकर बरसे मोहन मरकाम, मजदूरों के नाम पर राजनीति का लगाया आरोप

एसके मार्बल का कहना है कि अब तक 32 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और उनके बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. पूछताछ में अब तक 4 महिला सैनिकों ने महिला अधिकारी संगीता बत्रा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. फिलहाल जांच जारी है. वहीं जांच के बाद रिपोर्ट होम गार्ड के बड़े अधिकारी को सौंपी जाएगी.

महिला सैनिकों ने कही कोर्ट जाने की बात

इधर, महिला सैनिकों का कहना है कि शिकायत किए 2 महीना हो चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसकी वजह से अब महिला सैनिकों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details