जगदलपुर:वरिष्ठसुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार दो दिन के बस्तर दौरे पर हैं. फिलहाल वे बीजापुर में हैं और पुलिस अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं. यहां वे सुरक्षा विभाग के आला अफसरों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. के विजय कुमार बीजापुर में सुरक्षाबलों के साए में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लेंगे. इसके बाद वे देर शाम सुकमा जिले के लिए रवाना होंगे. सुकमा में सीआरपीएफ और अन्य अर्धसैनिक बलों और स्थानीय पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर नक्सलियों से निपटने नई रणनीति पर चर्चा करेंगे.
गुरुवार को वरिष्ठसुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार जगदलपुर पहुंचेंगे. यहं वे पुलिस कोऑर्डिनेशन में बस्तर संभाग के सभी 7 जिलों के एसपी व बस्तर आईजी और सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. गुरुवार को होने वाली बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
पढ़ें:SPECIAL: नक्सलगढ़ में 'लाल आतंक' से लोहा ले रहे सरेंडर नक्सली, देश सेवा के लिए ली महाशपथ
नक्सलियों के बन रही रणनीति
बस्तर में नक्सलियों से आर-पार की लड़ाई के लिए बस्तर पुलिस ने नये रणनीतियों के तहत कमर कस ली है. इस दौरान बस्तर पुलिस को काफी सफलता भी मिल रही है, ऐसे में बस्तर में जल्द से जल्द नक्सलवाद को खत्म करने के लिए रणनीतियों के तहत वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार भी पुलिस के सभी आला अधिकारियों को गाइड करेंगे.
कल सीएम भूपेश बघेल से हो सकती है मुलाकात
वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मिल सकते हैं. हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा देश के गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद बस्तर में नक्सलवाद से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार आपसी समन्वय बनाते हुए जल्द से जल्द नक्सलवाद को खत्म करने के लिए गंभीर है. ऐसे में बस्तर में अतिरिक्त सुरक्षाबल 4 बटालियन को मिली मंजूरी के बाद अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार का बस्तर दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
17 नवंबर को मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच नक्सलवाद के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई थी. सीएम ने बताया था कि दोनों के बीच नक्सल क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर बातचीत हुई थी.