छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bastar Dussehra 2022 : बस्तर दशहरा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, 11 अक्टूबर को होगा समापन - बस्तर दशहरा 2022

Bastar Dussehra 2022 बस्तर दशहरा के मद्देनजर पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए दशहरा के दौरान आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी है. सीसीटीवी के जरिए शहर के संवेदनशील इलाकों की मॉनिटरिंग की जा रही है.पुलिस ने दशहरा स्थल के पास ही कंट्रोल रूम स्थापित किया है.

बस्तर दशहरा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
बस्तर दशहरा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

By

Published : Sep 30, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : दशहरा पर्व में फूल रथ की परिक्रमा शुरू हो चुकी है. परंपरा अनुसार किलेपाल परगना के ग्रामीण रथ खींचते हैं. जो करीब 30 टन वजनी होता है. फूल रथ पर देवी दंतेश्वरी के छत्र को रथारूढ़ कराया जाता है. इससे पहले इस पूरे रथ को गेंदे के फूल से विशेष तौर पर सजाया जाता है. 600 सालों से भी अधिक से यह परंपरा आज भी अनवरत जारी है सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु देवी की आस्था और प्रगति के प्रतीक के रूप में खींचने के लिए आते हैं.

बस्तर दशहरा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, 11 अक्टूबर को होगा समापन

पहले नवरात्र की शुरुआत के साथ 12 चक्कों का रथ चलाया जाता था. विशाल और भारी भरकम रथ को खींचने में आने वाली दिक्कतें और सड़कों में बार-बार फंसने की वजह से विशेष अनुमति लेकर तत्कालीन राजा ने 6 दिनों तक चार चक्के का और इसके बाद 12 चक्के का रथ चलाने की परंपरा शुरू की. 2 अक्टूबर तक इसी परंपरा के अनुसार रोजाना फूल रथ की परिक्रमा होगी. जबकि 3 अक्टूबर से 2 दिनों तक 12 चक्के का रथ चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें -विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में फूल रथ परिक्रमा का शुभारंभ

बस्तर का ऐतिहासिक 75 दिनों का दशहरा अब पूरे शबाब पर है और आगामी 11 अक्टूबर को इस विशिष्ट पारंपरिक दशहरे पर्व का समापन (Bastar Dussehra end on October 11) होगा. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पूरे बस्तर संभाग के साथ-साथ बाहर से बड़ी संख्या में पर्यटक इस दशहरे को देखने आते हैं. लिहाजा पुलिस भी कड़े सुरक्षा इंतजाम बनाए रखती है. दशहरे को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे में सभी सार्वजनिक स्थल और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए (Security tightened in jagdalpur ) हैं. मंदिर के सामने ही पुलिस ने अपना कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है. जिससे किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से समय रहते निपटा जा सके.Bastar Dussehra 2022

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details