छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में सुरक्षा बढ़ाई गई, ये रही वजह - बस्तर में सुरक्षा

बस्तर में भारत बंद का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा (Security tightened in Bastar on Bharat Bandh) है. सुबह से ही सभी व्यापारिक संस्थान खुले (Bharat Bandh over Agneepath) हैं. हालांकि कोई अप्रिय घटना घटित ना हो, लिहाजा रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड और केंद्र शासित प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

jagdalpur Bharat Band Alert
बस्तर में सुरक्षा बढ़ाई गई

By

Published : Jun 20, 2022, 5:57 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर पूरे भारत में सोमवार को बंद बुलाया (Security tightened in Bastar on Bharat Bandh) गया है. इस बंद के मद्देनजर जगदलपुर से चलने वाली यात्री ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाई (Bharat Bandh over Agneepath) गई है. रेलवे स्टेशन में भी सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए हैं. खुद बस्तर के SP भी शहर के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन का जायजा ले रहे हैं.

बस्तर में सुरक्षा सख्त: बस्तर जिले में 100 से अधिक सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. RPF भी पूरी तरह से रेलवे स्टेशन में सुरक्षा दे रही है. CSP हेमसागर सिदार का कहना है कि भारत बंद का कोई असर बस्तर में देखने को नहीं मिल (Agnipath Scheme in army) रहा है.

बस्तर में सुरक्षा बढ़ाई गई

ये भी पढ़ें: अग्निवीर पर बयानवीर : कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर सुनील सोनी का नो कमेंट्स !

जगदलपुर और ओडिशा रेल रूट पर भी बरती जा रही चौकसी: जगदलपुर से विशाखापट्टनम और ओडिशा के पुरी तक चलने वाली हीराखंड एक्सप्रेस, समलेश्वरी एक्सप्रेस के साथ ही राउलकेला एक्सप्रेस के परिचालन में कोई रोक नहीं लगाई गई है. नियमित समय में इन सभी यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है. लेकिन यात्री ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा (jagdalpur Bharat Band) सके.

पुलिस रख रखी नजर: CSP हेमसागर सिदार का कहना है कि ''शहर में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. 200 से अधिक जिला पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसके अलावा केंद्र सरकार के उपक्रम समेत आकाशवाणी, भारत दूरसंचार निगम BSNL और अन्य संस्थानों में भी सुरक्षा बल को तैनात किया गया है.'' फिलहाल अब तक बस्तर जिले में कहीं भी लोगों के द्वारा कोई प्रदर्शन करने की सूचना नहीं मिली है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details