जगदलपुर: बस्तर में भी नए साल के स्वागत और जश्न की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. जिले के पिकनिक स्पॉट के साथ-साथ शहर के कई इलाकों में धूम धाम रहेगी. नए साल का त्योहार शांति और सुरक्षा के साथ मनाया जा सके इसके लिए बस्तर पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.
बस्तर पुलिस के कड़े पहरे में मनेगा नये साल का जश्न बता दें कि शहर की सुरक्षा के लिए 200 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. शहर के मुख्य मार्गों पर अलग-अलग चेकिंग पॉइंट बनाकर जांच भी की जा रही है. वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वाले पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
लोगों की भीड़
नए साल के मौके पर बस्तर के चित्रकोट, तीरथगढ़ जलप्रपात, शहीद पार्क और उर्जा पार्क सहित कई अन्य पिकनिक स्पॉट पर लोग जश्न मनाने पंहुचते हैं. सीएसपी ने बताया कि शाम से ही शहर को छावनी मे तब्दील कर दिया जाएगा. शहर के 10 जगहों को चिंहाकित किया गया है. वहीं शहर में CCTV कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी. इसके अलावा हुडदंगियों और बदमाशों पर भी खास नजर रखी जाएगी.
जिले में आचार संहिता लागू
सीएसपी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले में आचार संहिता लागू है. इसलिए शहर मे शांति व्यवस्था बनी रहे इसका भी खास ख्याल रखा जाएगा. साथ ही जलप्रपात वाले पिकनिक स्पॉट पर एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया जाएगा. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी.