छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ऑपरेशन संगम के तहत सुरक्षाबलों ने 7 नक्सली कैंप किए ध्वस्त - बस्तर में जवानों का सर्च ऑपरेशन

बस्तर में ऑपरेशान संगम के तहत जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है. जवानों ने सर्चिंग के दौरान 7 नक्सली कैंप ध्वस्त कर दिया है.

Security forces demolish 7 Naxalite camps under Operation Sangam in Bastar
नक्सली सामग्री बरामद

By

Published : Feb 25, 2021, 8:00 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर :नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन संगम के तहत बस्तर पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है. छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर में और नारायणपुर-कांकेर-गढ़चिरौली के सीमावर्ती क्षेत्र में बीते 3 दिनों से ऑपरेशन संगम चलाया गया. इस दौरान सुरक्षाबलों का नक्सलियों का आमना-सामना हुआ. जवानों ने नक्सली कैंप ध्वस्त कर भारी मात्रा में नक्सल सामान और विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. पुलिस के जवानों ने इस ऑपरेशन के दौरान हुए नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना भी जताई है.

नक्सली कैंप
नक्सल सामग्री
पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाईछत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिला नारायणपुर-कांकेर और गढ़चिरौली के सरहदी क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. नारायणपुर और कांकेर से DRG , STF, BSF, ITBP की संयुक्त टीम अलग-अलग इलाकों में सर्चिंग पर गई थी. सर्चिंग के दौरान ग्राम बरमटोला, कुदुलपाड़, कुम्मचलमेटा, टेकमेटा और कुकुर गांव के जंगल-पहाड़ी में नक्सलियों के कैम्प दिखाई देने पर चारों तरफ से घेराबंदी करके आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस पार्टी को अपने ओर आते देख नक्सली अपना डेरा छोड़ जंगल-पहाड़ो की तरफ भागने लगे.
नक्सली सामग्री
नक्सली सामग्री

नारायणपुर: 3 अलग-अलग नक्सली घटना में दो जवान शहीद, एक जवान घायल

बड़ी मात्रा में नक्सली सामान बरामद

नक्सलियों के अस्थायी कैम्प में सर्चिंग के दौरान पुलिस की टीम ने कैम्प से विस्फोटक पदार्थ, टिफिन बम, पाईप बम, वायर, नक्सली वर्दी, दवाईयां, नक्सली साहित्य, बैनर, पोस्टर, पिट्ठू, प्रशिक्षण सामान, बर्तन और अन्य दैनिक उपयोगी का सामान भारी मात्रा में बरामद किया. पुलिस पार्टी ने नक्सलियों के 7 कैम्प को ध्वस्त किया. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान जवानों ने कुछ नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना भी जताई है. जवानों लगातार इन क्षेत्रो में सर्चिंग कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details