छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में धारा 144 लागू , मोबाइल कोरोना कंट्रोल करेगी निगरानी - फ्लैग मार्च

कलेक्टर रजत बंसल और बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च शहर के सभी चौक-चौराहों से निकाला गया. बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभावों को देखते हुए कल रात से जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 पूरे जिले में लगाई गई है.

Section 144 has imposed in Bastar
बस्तर में धारा 144 लागू

By

Published : Sep 23, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने पूरे बस्तर जिले में धारा 144 लगा दिया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन अब सख्ती के मूड में दिख रहा है. जिला प्रशासन ने लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

पुलिस ने शहर में सख्ती शहर में सख्ती को लेकर फ्लैग मार्च निकाला. जिला कलेक्टर रजत बंसल और बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च शहर के सभी चौक-चौराहों से निकाला गया. बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभावों को देखते हुए कल रात से जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 पूरे जिले में लागाई गई है. प्रशासन की टीम सख्ती से धारा 144 का पालन कराने में जुटी है.

बस्तर में धारा 144 लागू

पढ़ें:आशियाने की आस: 5 साल से झोपड़ी में रहने को मजबूर श्रवण का परिवार, सरकार के दावे पर उठे सवाल

कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन ने इसके लिए 10 टीमें बनाई है. जिनमें 8 टीम शहरी क्षेत्र और 2 टीम ग्रामीण इलाकों में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने के साथ बेवजह घर से निकलने वालों, बिना मास्क के घूमने वालों, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वालों और व्यापारी संस्था में जबरदस्ती 5 से अधिक लोगों की भीड़ रखने वालों पर कार्रवाई करेगी. कलेक्टर ने बताया कि इस टीम का नाम मोबाइल कोरोना कंट्रोल टीम रखा गया है, जो हर दिन शहर के 48 वार्डों के साथ पंचायत इलाकों में भ्रमण करेगी और नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई करने के साथ कानूनी कार्यवाही भी करेगी.

कलेक्टर ने बताया कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से 10 टीम तय कर उन्हें दिशा निर्देश दे दिया गए हैं. जो व्यक्ति धारा 144 का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं शहर में जमावड़ा लगाने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के आदेश कलेक्टर ने दिए हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details