छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सोमवार से दूसरे चरण का टीकाकरण, जिले के इन सेंटरों में तैयारी पूरी - टीकाकरण की प्रक्रिया

आम नागरिकों को सोमवार से टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए जिले के सभी सेंटरों में तैयारी पूरी कर ली गई है. सुबह 9 बजे से टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Second stage vaccinationwill start from march first
तैयारियों का जायजा लेते कलेक्टर रजत बंसल

By

Published : Feb 28, 2021, 9:48 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर में सोमवार से कोरोना का आम लोगों को लगाया जाएगा . इसके अन्तर्गत 45 से 59 साल के कोमॉर्बिड (पहले से किसी बीमारी से ग्रसित) और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा.

सुबह 9 बजे से शुरू होगी प्रक्रिया

टीकाकरण की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शुरू होगी. जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र वालों का टीकाकारण जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में किया जाएगा. इसके अलावा डिमरापाल मेडिकल कॉलेज, शासकीय नर्सिंग कॉलेज और एमपीएम निजी अस्पताल समेत कुल 4 सेंटरों में टीका लगाया जाएगा. टीकाकरण को लेकर सारी तैयारिया पूरी हो चुकी है.

सोमवार से आम लोगों को लगेगा टीका, जानिए वैक्सीनेशन से जुड़ी सारी जानकारी

रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी है ये दस्तावेज

शासकीय अस्पतालों में आम लोगों के लिए टीकाकरण की सुविधा मुफ्त रहेगी. वहीं निजी अस्पतालों में एक वैक्सीन के लिए 250 रुपये का शुल्क देना होगा. टीकाकरण केंद्र में पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटो आई कार्ड, आधार कार्ड, एपिक कार्ड, पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी एक चीज दिखाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

जिले में कुल 400 लोगों को लगेगा टीका

इसके अलावा 45 से 59 साल के लोगों को सक्षम चिकित्सा अधिकारी से कोमॉर्बिड प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. इसके अलावा पंजीयन के लिए हितग्राहियों को अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज कराना होगा. बताया जा रहा है कि सोमवार को सभी केंद्रों में 100-100 लोगों को टीका लगाया जाना है. कुल मिलाकर जिले में 400 लोगों को टीका लगाया जाएगा. इसके लिए पर्याप्त स्टाफ के साथ ही सभी सेंटरों में व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details