जगदलपुर: बस्तर जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2 हो गई है. जानकारी के मुताबिक बस्तर जिले के करपावंड में हाल ही में मुम्बई से एक 35 वर्षीय युवक आया था.
जिसे एकलव्य विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. रेड जोन एरिया से आने की वजह से युवक का स्क्रीन टेस्ट किया गया. इसमें कोरोना के लक्षण दिखने के बाद युवक का ब्लड सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. जिसके बाद युवक को डिमरापाल अस्पताल में बने कोविड वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
सभी प्रवासी मजदूरोंं का किया गया परीक्षण
इधर पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पुलिस ने उस इलाके को सील कर दिया है. दरअसल एकलव्य विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को ठहराया गया है. यह सभी मजदूर अलग-अलग राज्यों से आए हुए हैं. वर्तमान में 100 से अधिक प्रवासी मजदूरों को सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया है. अब एक मरीज पॉजिटिव मिलने के बाद सभी प्रवासी मजदूरों का टेस्ट किया जा रहा है. बस्तर जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का यह दूसरा मामला है.