छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: शहर में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज - jagdalpur corona positive case

बस्तर जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2 हो गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 398 हो गई है. सबसे ज्यादा मरीज मुंगेली जिले से हैं.

Government Hospital of Jagdalpur
जगदलपुर शासकीय अस्पताल

By

Published : May 29, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2 हो गई है. जानकारी के मुताबिक बस्तर जिले के करपावंड में हाल ही में मुम्बई से एक 35 वर्षीय युवक आया था.

जगदलपुर शासकीय अस्पताल

जिसे एकलव्य विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. रेड जोन एरिया से आने की वजह से युवक का स्क्रीन टेस्ट किया गया. इसमें कोरोना के लक्षण दिखने के बाद युवक का ब्लड सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. जिसके बाद युवक को डिमरापाल अस्पताल में बने कोविड वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

सभी प्रवासी मजदूरोंं का किया गया परीक्षण

इधर पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पुलिस ने उस इलाके को सील कर दिया है. दरअसल एकलव्य विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को ठहराया गया है. यह सभी मजदूर अलग-अलग राज्यों से आए हुए हैं. वर्तमान में 100 से अधिक प्रवासी मजदूरों को सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया है. अब एक मरीज पॉजिटिव मिलने के बाद सभी प्रवासी मजदूरों का टेस्ट किया जा रहा है. बस्तर जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का यह दूसरा मामला है.

5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

छत्तीसगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. बिलासपुर से 2, जगदलपुर,महासमुंद और दुर्ग से 1-1, बीती रात मुंगेली जिले से 1 कोरोना मरीज की पहचान की गई थी. राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 321 हो गई. फिलहाल कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 398 हुई है.

कुल एक्टिव केस 321

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 398 हो गई है. सबसे ज्यादा मरीज मुंगेली जिले से हैं. यहां से 81 मरीज हैं. दूसरे नंबर पर बिलासपुर है. यहां से 46 मरीज हैं. वहीं तीसरे स्थान पर राजनांदगांव है. यहां से 34 एक्टिव केस हैं. वही प्रदेश में अब तक 83 मरीज ठीक हो चुके हैं.

बता दें कि सबसे ज्यादा प्रभावित मुंगेली जिला है. राहत की बात यह है कि, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और कोंडागांव में एक भी संक्रमित मरीज नहीं है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details