जगदलपुर: बस्तर में लगातार हो रही बारिश अब परेशानी का सबब बनती जा रही है. जगदलपुर शहर से लगे गोरियाबहार नाला में बना पुल पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. 20 से ज्यादा पंचायतों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. गोरिया बाहर से लगा हुआ गणपति रिसॉर्ट और कुछ मकान जलमग्न हो गए हैं. पुल में पानी भरने की वजह से लोग आवागमन ना कर सकें, इसे देखते हुए पुल के दोनों ओर नगर सेना के जवान और पुलिस बल के जवान लाइफ जैकेट के साथ तैनात कर दिए गए हैं.
बारिश की वजह से इंद्रावती नदी भी उफान पर हैं. खतरे के निशान से इंद्रावती नदी ऊपर बहने के चलते पुराना पुल में भी आवागमन पूरी तरह से बंद करवा दिया गया है. वहीं एसडीआरएफ के जवानों को मौके पर तैनात किया गया है. इसके अलावा बस्तर कलेक्टर, एसपी समेत पूरे जिला प्रशासन की टीम जिले के विभिन्न डुबान क्षेत्रों का दौरा कर रही है. निगम के आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि पिछले 5 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से शहर के कई वार्डों में बारिश का पानी भर गया है. जिसे निकालने का काम निगम के बाढ़ आपदा टीम कर रही है.