जगदलपुर:बस्तर में लगातार हुई मूसलाधार बारिश की वजह से नदी-नाले पूरे उफान पर हैं. इंद्रावती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने की वजह से इसके आसपास के इलाकों में बाढ़ के हालात हैं. लोगों के बाढ़ में फंसे होने की जानकारी मिल रही है. शनिवार देर रात तक गणपति रिजॉर्ट जाने वाली सड़क में स्थित कुछ मकानों में लोगों के फंसे होने की खबर मिली.
बस्तर में बाढ़ में फंसे लोगों को किया गया रेस्क्यू लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने देर रात SDRF की टीम को एक्टिव किया और लोगों का रेस्क्यू किया गया. फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और राहत शिविर केंद्र तक पहुंचाया गया. निगम के आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि गणपति रिजॉर्ट जाने वाले रास्ते पर एक महिला ने अपने परिवार के सदस्यों के फंसे होने की जानकारी उन्हें दी. जिसके बाद मौके पर तैनात जवान ने SDRF की टीम को इसकी जानकारी दी.
फंसे हुए लोगों में बच्चे भी थे शामिल
मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने देर रात रेस्क्यू कर परिवार के 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इनमें 4 महिला और दो बच्चे शामिल थे. बताया जा रहा है कि अचानक जलस्तर बढ़ने की वजह से वे अपने घरों से सामान लेकर नहीं निकल पाए और वहीं पर फंस गए. जिसके बाद उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया.
पढ़ें- बस्तर में बाढ़ का कहर, 500 लोगों को पहुंचाया गया राहत केंद्र
आयुक्त ने बताया कि फिलहाल सभी प्रभावितों को राहत शिविर केंद्रों में रखा गया है. अब तक 100 से ज्यादा प्रभावितों को वहां ठहराया गया है. निगम और SDRF की टीम को लगातार लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है और मौके पर लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है. SDRF के कमांडेंट एसके मार्बल ने बताया कि SDRF रात में भी रेस्क्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लाइट की सारी व्यवस्था होने के साथ ही सभी तरह के संसाधन SDRF टीम के पास उपलब्ध है, जो रात में भी फंसे लोगों को लगातार रेस्क्यू कर निकालने का काम कर रही हैं. कमांडेंट ने बताया कि अब तक बाढ़ में फंसे 300 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.