जगदलपुर :बस्तर में जीवनदायिनी इंद्रावती नदी भी बारिश के दौरान बाढ़ की स्थिति पैदा करती है. लिहाजा इंद्रावती के नदी तट महादेव घाट में राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने बचाव राहत का मॉकड्रिल किया. जिसमें एसडीआरएफ और नगर सेना के जवानों ने अपने पूरे साजो सामान और संसाधनों के साथ तैयारियों का परीक्षण किया था. इस दौरान बस्तर जिले के कलेक्टर और एसपी के साथ ही विभागीय अधिकारी मौजूद थे.
गोताखोरों ने बचाई डूबने वालों की जान : मॉकड्रिल के दौरान गोताखोरों ने नदी में डूब रहे व्यक्तियों को बाहर निकालने की प्रैक्टिस की. बाढ़ के दौरान किस तरह से लोगों की जान बचाई जा सकती है इसका भी अभ्यास किया. साथ ही एसडीआरएफ के पास मौजूद संसाधनों को टेस्ट भी किया. अपने प्रदर्शन के दौरान नदी में मोटर बोट से फर्राटे के साथ पहुंचकर लोगों की जिंदगी को बचाने का अभ्यास जवानों ने बखूबी किया. आपको बता दें कि बस्तर संभाग में एसडीआरएफ की कुल 32 टीम बनाई गई है जो संभाग के 7 जिलों में मानसून के दौरान तैनात रहेंगे.
''जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की निगरानी में होमगार्ड के तत्वधान में बाढ़ की स्थिति से पूरी तरह निपटने के लिए मॉकड्रिल किया गया है. होमगार्ड के पास मौजूद सभी उपकरणों के साथ तैराकों ने मॉकड्रिल किया. इसके अवाला बाढ़ आपदा बचाव टीम का संपर्क नंबर भी सार्वजनिक किया गया है. ताकि जहां कहीं बाढ़ की स्थित निर्मित हो. वहां टीम आसानी से पहुंच सकें.-विजय दयाराम,बस्तर कलेक्टर