छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: स्काउड गाइड टीम ने मास्क बनाकर किया वितरण - covid-19

कोरोना वायरस केे संक्रमण से रोकथाम के लिए भारत स्काउड गाइड के सदस्यों ने लालबाग के सब्जी मार्केट में सब्जी विक्रेताओ को मास्क और साथ ही हाथ धुलाई के लिए साबुन वितरित किया.

Scout guide team made masks and distributed in market
स्काउड गाइड टीम ने मास्क बनाकर किया वितरण

By

Published : Apr 29, 2020, 1:26 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जहां पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है, वहीं स्काउड गाइड भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. भारत स्काउड गाइड के सदस्यों ने लालबाग सब्जी मार्केट में सब्जी विक्रेताओं को मास्क वितरण किए और हाथ धुलाई के लिए साबुन वितरित किया.

स्काउड गाइड के सदस्यों ने साथ ही रास्ते में बिना मास्क के आने-जाने वाले राहगीरों को रोककर मास्क बांटा और कोरोना वायरस से बचाव संबंधी नाक और मुंह ढकाने को कहा, बार-बार साबुन से हाथ धोने और साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखना को कहा.

जिला आयुक्त स्काउड गाइड ने दी सेवायें

जिला गाइड कमिश्नर एवं प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की सुधा परमार ने बताया कि खुद मास्क बनाकर उनकी गाइडर टीम जिनमें ज्योत्सना मिश्रा, मीरा हिखानी, जंयती लोहाना और मनीषा ने आगे आकर सहयोग किया है. जिला आयुक्त स्काउड गाइड किशोर जाधव ने स्वयं इस कार्य में अपनी सेवायें दी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details