छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्कूल शिक्षामंत्री ने लालबाग मैदान में किया ध्वजारोहण, कोरोना वॉरियर्स का हुआ सम्मान

मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस के जवानों का मनोबल बढ़ाने के साथ ही कोरोना फाइटर्स को सम्मानित किया.

prem singh tekam
प्रेम सिंह टेकाम

By

Published : Aug 15, 2020, 1:20 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री और बस्तर के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम दिया गया संदेश भी पढ़ा. इसके अलावा मंत्री ने देश में फैले कोरोना वायरस से लड़ने वाले कोरोना फाइटर को सम्मानित किया. इसमें शासकीय विभाग, अस्पताल और पुलिस विभाग के कोरोना वॉरियर्स को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

प्रेमसाय सिंह टेकाम ने किया ध्वजारोहण

स्कूल शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए कहा कि बस्तर में आदिवासी अंचलों में वनोपज का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. बस्तर का काजू, इमली, मक्का और बस्तर की हल्दी की ब्रांडिंग अब पूरे प्रदेश में होने लगी है, जो नई पीढ़ी के लिए रोजगार और मुनाफा बढ़ाएगी. इसके अलावा संस्कृति के साथ आर्थिक समृद्धि भी बढ़ेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आदिवासी अंचलों में शिक्षा, स्वास्थ्य कौशल विकास और जरूरी अधोसंरचना के नए नए द्वार खोले जा रहे हैं. 'मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान' में निश्चित रूप से शासन-प्रशासन को सफलता मिली है, वहीं आकांक्षी जिला बीजापुर ने देश में अव्वल होने का परचम लहराया है.

पढ़ें : विश्वव्यापी संकटकाल में संकटमोचक बना अर्थव्यवस्था का छत्तीसगढ़ी माॅडल: सीएम भूपेश

बारिश में जवान डटे रहे

इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य आपदा मोचन बल के जवानों को 50% जोखिम भत्ता दिया गया है. वहीं महिला डेस्क, महिला हेल्पलाइन, सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन और बस्तर के आदिवासी अंचलों में सामुदायिक पुलिसिंग को सुदृण किया गया है. मंत्री ने कहा कि नक्सल मोर्चे पर प्रदेश सरकार का पहला प्रयास प्रभावित पक्षों के बीच परस्पर विश्वास और सद्भाव बहाली का होगा. उन्होंने कहा कि बस्तर में नक्सली वारदातों में अंकुश और आदिवासी अंचलों में विकास के नए रंग हमारी रणनीति की सफलता का प्रतीक है.

परेड की सलामी

इधर स्वतंत्रा दिवस को देखते हुए पुलिस ने लालबाग मैदान में सुरक्षा के खास इंतजाम कर रखे थे. वहीं कोरोना काल को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया था. वहीं सुबह से हो रही तेज बारिश के बावजूद भी जवानों का मनोबल कम नहीं हुआ और पूरे कार्यक्रम के दौरान जवान अपने-अपने स्थानों में डटे रहे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details