जगदलपुर: आदिवासी युवक के साथ मामूली बात को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक शहर के एक व्यवसायी ने आदिवासी युवक के साथ मारपीट की है. मारपीट में युवक के बाएं पैर में काफी गंभीर चोटें आई है. युवक ने आरोपी के खिलाफ आदिवासी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. साथ ही आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
PECIAL: गड्ढों में तब्दील हुई सड़कें, धूल के गुबार ने किया शहरवासियों का जीना मुश्किल
सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष राजाराम तोड़ेम ने बताया कि दिवाली पर्व को देखते हुए पास के ही गांव के दो युवक फूल बेचने के लिए शहर आए हुए थे. इस दौरान शहर के सिरसासार चौक के पास गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया. शहर के व्यवसायी अमरीष राजपूत ने आदिवासी युवक से बुरी तरह से मारपीट की, जिससे युवक के बाएं पैर में गंभीर रूप से चोट आई है. वहीं युवक आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचा, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे परेशान होकर युवक ने इसी जानकारी सर्व आदिवासी समाज को दी, जिसके बाद सर्व आदिवासी समाज के सदस्यों ने बैठक की.