छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: आदिवासी युवक से व्यवसायी ने की मारपीट, अब गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा समाज - सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष राजाराम तोड़ेम

जगदलपुर के एक व्यवसायी ने आदिवासी युवक के साथ मारपीट की है. अब सर्व आदिवासी समाज ने युवक से मारपीट मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

sarva-adivasi-society-demanded-arrest-of-accused-in-assault-case-from-person-in-jagdalpur
आदिवासी युवक से व्यवसायी ने की मारपीट

By

Published : Nov 16, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: आदिवासी युवक के साथ मामूली बात को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक शहर के एक व्यवसायी ने आदिवासी युवक के साथ मारपीट की है. मारपीट में युवक के बाएं पैर में काफी गंभीर चोटें आई है. युवक ने आरोपी के खिलाफ आदिवासी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. साथ ही आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

आदिवासी युवक से व्यवसायी ने की मारपीट

PECIAL: गड्ढों में तब्दील हुई सड़कें, धूल के गुबार ने किया शहरवासियों का जीना मुश्किल

सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष राजाराम तोड़ेम ने बताया कि दिवाली पर्व को देखते हुए पास के ही गांव के दो युवक फूल बेचने के लिए शहर आए हुए थे. इस दौरान शहर के सिरसासार चौक के पास गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया. शहर के व्यवसायी अमरीष राजपूत ने आदिवासी युवक से बुरी तरह से मारपीट की, जिससे युवक के बाएं पैर में गंभीर रूप से चोट आई है. वहीं युवक आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचा, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे परेशान होकर युवक ने इसी जानकारी सर्व आदिवासी समाज को दी, जिसके बाद सर्व आदिवासी समाज के सदस्यों ने बैठक की.

SPECIAL: बसों को अब भी सवारियों का इंतजार, सुनसान पड़े बस स्टैंड

आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग

इसके साथ ही सर्व आदिवासी समाज के सदस्य थाना पहुंचे. जहां आरोपी व्यवसायी की गिरफ्तारी और उस पर मामला दर्ज करने को लेकर मांग की. लगातार दबाव बनाने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आदिवासी एक्ट और मारपीट के धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया. वहीं सीएसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपी की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details