छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Restoration Of Reservation: सर्व आदिवासी समाज आरक्षण बहाली को लेकर करेगा बड़ा आंदोलन - राज्य की राजनीतिक सरगर्मी

सर्व आदिवासी समाज 21 जून को बस्तर में बड़ा आंदोलन करने जा रहा है. आरक्षण बहाली को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का प्लान बना लिया है. चुनावी साल होने की वजह से मामला और गर्म हो गया है.

Sarva Adivasi Samaj protest
सर्व आदिवासी समाज का प्रदर्शन

By

Published : Jun 12, 2023, 10:16 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर में आदिवासी स्थानीय आरक्षण को बहाल को लेकर एक बड़ा आंदोलन करने जा रही है. 21 जून को बस्तर संभाग सहित प्रदेश के सभी जिलों में सर्व आदिवासी समाज धरना प्रदर्शन करेने वाली है. यह निर्णय सोमवार को जगदलपुर के तेतरखूंटी में आयोजित बैठक में लिया गया. सोमवार को हुई इस बैठक में विशेष रूप से 5वीं अनुसूची क्षेत्रों में स्थानीय आरक्षण बहाल करने और स्थानीय आदिवासियों की भर्ती, अनुसूचित क्षेत्रों में गैर आदिवासियों जमीन लीज के संबंध में, पेशा अधिनियम 2022 संसोधन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में सर्व सम्मति से 21 जून को आरक्षण बहाली धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.

"पेशा का हो विस्तार":युवा प्रभाग के ललित नरेटी ने कहा कि "बस्तर 5वीं अनुसूचित क्षेत्र है. इसके लिए अलग नियम कानून है. पेशा नियम को आज बस्तर के प्रत्येक गांव गांव तक पहुंचाने की आवश्यकता है. जिससे ग्राम सभा सशक्त और मजबूत होगा. पेशा कानून और वनाधिकार कानून के तहत अनुसूची क्षेत्रों में सामुदायिक पट्टा बनाने की दिशा में बेहतर कार्य हो रहा है."

आंदोलन की चेतावनी:सर्व आदिवासी समाज के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने कहा कि "21 जून को होने वाले आरक्षण बहाली आंदोलन के बस्तर संभाग निर्णय के अनुसार पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करके रैल्ली के माध्यम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसके साथ ही सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया जाएगा. यदि मांग पूरी नहीं होती है तो आगामी दिनों में अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी. जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी."

Raman Attacks Congress: रमन सिंह का दावा, छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का होगा सफाया
Korba Ram Darbar: श्रीराम पर नहीं है किसी का कॉपीराइट: कुमारी शैलजा
Om Mathur In Dhamtari: धमतरी लाभार्थी सम्मेलन में शामिल हुए ओम माथुर, 1000 से ज्यादा लोगों को कराया भाजपा में शामिल

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के जैसे जैस नजदीक आ रहा है. राज्य की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टियां अपने अपने मुद्दों को लेकर जनता को साधने में जुटी हुई हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details