बस्तर: जगदलपुर के गुंडाधुर पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे आदिवासी समाज के नेता संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने कहा कि "बस्तर में 7 सूत्रीय मांगों को लेकर आज शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. Sarva aadiwasi samaj divided into two fractions यदि आने वाले दिनों में इनकी जायज मांगे पूरी नहीं होती है तो वे जल्द ही उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे."
सर्व आदिवासी समाज की यह है मुख्य मांगें:अनुसूचित क्षेत्रों में 100% स्थानीय लोगों की भर्ती, नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण करने का विरोध, बस्तर संभाग में आदिवासियों पर पुलिस की प्रताड़ना के खिलाफ विरोध, छत्तीसगढ़ राज्य की स्थाई डोमिसाइल नीति को कानूनी रूप देते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा में अधिनियम के रूप में पारित किया जाए, NMDC में स्थाई रोस्टर के आधार पर मूलवासियों को भर्ती किया जाए, पेसा कानून 2022 के नियमों में संशोधन, Sarva aadiwasi samaj divided into two fractions सामुदायिक वन अधिकार दावों पर कड़ाई से पालन हो.
"दूसरा गुट कभी सामाजिक कार्यों के लिए आगे नहीं आता":सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजाराम तोड़ेम ने कहा कि "सर्व आदिवासी समाज आज धर्मांतरण के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रही है. मजबूरी में आदिवासियों के दूसरे गुट ने भी धरना प्रदर्शन दूसरे जगह किया है. दूसरा गुट कभी सामाजिक कार्यों के लिए आगे नहीं आता है. Sarva aadiwasi samaj protest in bastar बल्कि राजनीतिक रोटी सेकने का काम कर रही है और जिन 7 सूत्रीय मांगों को लेकर वे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वे पूरी तरह से राजनीतिक मुद्दा है." राजाराम तोड़ेम ने आगे दूसरे गुट के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि "वह तो खुद ही ईसाई समुदाय के लोगों का समर्थन करते हैं और उनके गुट में ईसाई लोग हैं. यही कारण है कि वे धर्मांतरण के धरना प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए. Sarva aadiwasi samaj divided into two fractions जो खुद ईसाई हैं वे कैसे धर्मांतरण का विरोध कर सकते हैं."