छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर : नगर बंद का दिखा व्यापक असर, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया समर्थन - rally

जिले में नगर बंद का व्यापक असर देखने को मिला. चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी इस बंद का समर्थन किया. सुबह से ही सभी व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे.

सर्वआदिवासी समाज

By

Published : Jun 24, 2019, 3:12 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: बस्तर में शहीद गुंडाधुर की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने नुकसान पहुंचाया है. इससे नाराज सर्वआदिवासी समाज ने 24 जून को बस्तर बंद कराया. जिले में नगर बंद का व्यापक असर देखने को मिला. चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी इस बंद का समर्थन किया. सुबह से ही सभी व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे.

नगर बंद का दिखा व्यापक असर

समाज के सदस्य शहर में रैली निकालकर बंद को सफल बनाने का आह्वान कर रहे हैं. शहर के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी बंद का असर देखने को मिला. समाज के अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने बताया कि शहर के गीदम रोड चौक स्थित शहीद की प्रतिमा स्थापित की गई थी. वहां एक पार्क भी बनाया गया है, लेकिन असमाजिक तत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है.

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
उनका कहना है कि घटना के विरोध में एफआईआर दर्ज कराए 5 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक अपराधियों का कुछ पता नहीं चल पाया है. इससे नाराज आदिवासियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में नगर बंद कराया. बस्तर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ गुडांधुर पार्क में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और खंडित प्रतिमा का दोबारा निर्माण कराने की मांग की है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details