जगदलपुर: बकावंड ब्लॉक के मटनार गांव में रहने वाली एक महिला ने गांव के सरपंच, उपसरपंच और पंच पर मारपीट का आरोप लगाया है. महिला ने अपनी बेटी के साथ शहर पहुंचकर बस्तर एसपी दीपक झा को मामले की शिकायत की है. महिला का आरोप है कि गांव के सरपंच और उपसरपंच ने पानी के विवाद को लेकर उनसे मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. संबंधित करपावंड थाना में शिकायत दर्ज नहीं होने से महिला और उसकी बेटी ने बस्तर एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ित महिला ने बताया कि शुक्रवार तड़के नल में पानी भरने जा रही थी, इसी दौरान सरपंच, उपसरपंच और पंच ने उसे रोक दिया और गाली गलौच करने लगे. महिला ने बताया कि सरपंच उन्हें पानी भरने से मना कर रहा था. इस दौरान हुए विवाद के बाद सरपंच, उपसरपंच और पंच ने महिला के साथ मारपीट की, इस दौरान उन्हें चोट आई है.
खुद को नक्सली बताकर ठेकेदार से की 50 लाख रुपए की डिमांड, जांच में जुटी बस्तर पुलिस