जगदलपुर:छत्तीसगढ संयुक्त मोर्चा संघ ने शनिवार को CAA और NRC के विरोध में रैली निकाली. सीरासार चौक में जनसभा करने के बाद जगदलपुर शहर के मुख्य चौक-चौराहों में रैली निकाली और राष्ट्रपति के नाम बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. CAA और NRC के इस विरोध रैली में SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक वर्ग के साथ ही कई सामाजिक संगठन के लोग शामिल हुए. वहीं कुछ लोगों ने सिर पर खुद को मानवतावादी और संविधानवादी बताते हुए टोपी लगा रखी थी.
जगदलपुर: संयुक्त मोर्चा संघ ने किया CAA और NRC का विरोध, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - जगदलपुर संयुक्त मोर्चा संघ
छत्तीसगढ संयुक्त मोर्चा संघ ने शनिवार को CAA और NRC के विरोध मे रैली निकाली और राष्ट्रपति के नाम बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
![जगदलपुर: संयुक्त मोर्चा संघ ने किया CAA और NRC का विरोध, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन sanyukt morcha sangh protest against caa and nrc in jagdalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5674966-thumbnail-3x2-hh.jpg)
NRC का विरोध कर रहे संयुक्त मोर्चा संघ के संयोजक नरेन्द्र जांगडे़ ने कहा कि, 'CAA और NRC के लागू होने से इसका सबसे ज्यादा प्रभाव बस्तर में पड़ेगा क्योंकि बस्तर एक आदिवासी अंचल है और यहां बड़ी संख्या में एसटी, एससी, ओबीसी के साथ ही अल्पसंख्यक के लोग मौजूद हैं. वहीं उनके पास पिछले 30 सालों के दस्तावेज भी मौजूद नहीं है. ऐसे में केंद्र सरकार इन्हें कहां भेजेगी.'
संयुक्त मोर्चा ने मांग की है कि एनआरसी लागू करने के लिए केन्द्र सरकार एक बार इस पर पुर्नविचार करें. वहीं विरोधकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मांग की है कि, 'विधानसभा में एक विशेष सत्र बुलाकर छत्तीसगढ़ में एनआरसी लागू नहीं होने दिया जाए.' इधर एनआरसी और सीएए के विरोध में रैली में बडी संख्या में बस्तर के आदिवासियों के साथ ही बच्चे और महिलाएं भी शामिल हुईं.