जगदलपुर:बस्तर के ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर को मूल रूप में लाने के लिए जिला प्रशासन और निगम प्रशासन ने बीड़ा उठाया है. पिछले 2 महीने से इस ऐतिहासिक सरोवर की सफाई अभियान जारी है. 80 लाख रु की लागत से लिए गए इक्विटिक वीड हार्वेस्टर मशीन से लगातार दलपत सागर से जलकुंभी हटाने का प्रयास किया जा रहा है.
दलपत सागर में नौकायन प्रतियोगिता इसके अलावा जन सहयोग से भी दलपत सागर का सफाई अभियान जारी है. वहीं अब तक 20 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले जलकुंभी को हटा लिया गया है और 24 जनवरी को एक बार फिर से यहां नौकायन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जा रहा है.
24 जनवरी को होगा नौकायन प्रतियोगिता का शुभारंभ
दरअसल दलपत सागर की स्थिति लगातार विलुप्त होते चले जा रही थी जिस वजह से पिछले 5 सालों से यहां यह प्रतियोगिता नहीं हो पा रही थी. लेकिन एक बार फिर इस वर्ष से संभाग स्तरीय नौकायन प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.जगदलपुर नगर निगम के आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 जनवरी को इस संभाग स्तरीय नौकायान प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जा रहा है.
पढ़ें-EXCLUSIVE: उज्ज्वला होम केस में क्या कर रही है पुलिस ? SP प्रशांत अग्रवाल से जानिए
संभाग स्तरीय नौकायन प्रतियोगिता का आयोजन
जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में बस्तर संभाग के सभी सातों जिलों के नाविकों को आमंत्रित किया गया है. प्रतियोगिता सिंगल ,डबल और महिला और पुरुष वर्ग में आयोजित की जाएगी. विजेताओं को पुरस्कार राशि और शील्ड 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से प्रदान किया जाएगा. आयुक्त ने बताया कि दलपत सागर में उगे जलकुंभी की वजह से पिछले 5 सालों से यह आयोजन नहीं हो रहा था, लेकिन अब फिर से इस वर्ष से संभाग स्तरीय नौकायन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री नाइट चौपाटी का भी करेंगे शुभारंभ
इसके अलावा आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार दलपत सागर को उसके मूल रूप में लाने की कोशिश निगम प्रशासन द्वारा की जा रही है. इस सागर की सफाई के साथ ही इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए नाइट चौपाटी भी बनाया जा रहा है. इसका भी शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों होना है.
पर्यटक भी उठा सकेंगे नौकायान का लुफ्त
यही नहीं अब बस्तरवासियों के साथ साथ दूर-दराज से बस्तर घूमने आने वाले पर्यटक भी दलपत सागर में नौकायान का लुफ्त उठा सकेंगे और यह महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित किया जाएगा. जिसमें पर्यटक और बस्तरवासी पैडल बोट का लुत्फ उठा सकेंगे. यही नहीं यहां पर बच्चों के लिए भी एक गार्डन तैयार किया जा रहा है ताकि शाम होते ही शहर के लोग यहां मनोरंजन के लिए आ सके.
पढ़ें-रामेश्वर दास वैष्णव से सुनिए 'बाड़े हे जी टूरा के सान झुलुप के मारे'
नौकायन प्रतियोगिता को लेकर नाविकों में उत्साह
इधर 5 साल बाद हो रहे नौकायन प्रतियोगिता को लेकर शहरवासियों और नाविकों में खासा उत्साह है. 24 जनवरी को स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा. वहीं 26 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री के हाथों विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा.