छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खेल का ऐसा जुनून कि 'क्रिकेट के भगवान' भी तारीफ करने से खुद को न रोक पाए - मड्डाराम का क्रिकेट वीडियो

क्रिकेटर सचिन तेंदूलकर ने दंतेवाड़ा के दिव्यांग क्रिकेटर मड्डाराम का का क्रिकेट खेलता हुआ वीडियो शेयर किया है.

दिव्यांग बच्चे के खेल को दिखाया सचिन तेंदुलकर ने
दिव्यांग बच्चे के खेल को दिखाया सचिन तेंदुलकर ने

By

Published : Jan 1, 2020, 10:18 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

दंतेवाड़ा: मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. इसे सही साबित कर दिखाया है, कटेकल्याण विकासखंड के बेंगलुर पंचायत का रहने वाला मड्डाराम. जो दिव्यांग है, लेकिन मड्डाराम पर क्रिकेट का जुनून कुछ इस कदर चढ़ा कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाये.

मड्डाराम

सचिन तेंदुलकर ने नये साल 2020 की शुरुआत मड्डाराम के एक वीडियो को शेयर करते हुए की है. सचिन तेंदुलकर ने मड्डाराम का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'इस बच्चे के प्रेरणादायक वीडियो के साथ अपने 2020 की शुरुआत करें. मड्डाराम अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते हुए मेरे दिल को झंकझोर दिए.'

सचिन की शेयर की हुई पोस्ट

दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण विकासखंड के बेंगलुर पंचायत में रहने वाले मड्डाराम कवासी सातवीं कक्षा में पढ़ता है. मड्डाराम भले ही दिव्यांग है, लेकिन उसमें क्रिकेट खेलने की ऐसी ललक है कि उसके साथी भी उसको साथ खिलाने पर एतराज नहीं करते हैं.

मड्डाराम कभी अपनी टीम को निराश नहीं करता है. वो अन्य खिलाड़ियों की तरह ही बखूबी बैटिंग और फिल्डिंग करते हुए बेहतर प्रदर्शन करता है. वह रन लेने के लिए भी खुद ही दौड़ता है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details