दंतेवाड़ा: मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. इसे सही साबित कर दिखाया है, कटेकल्याण विकासखंड के बेंगलुर पंचायत का रहने वाला मड्डाराम. जो दिव्यांग है, लेकिन मड्डाराम पर क्रिकेट का जुनून कुछ इस कदर चढ़ा कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाये.
सचिन तेंदुलकर ने नये साल 2020 की शुरुआत मड्डाराम के एक वीडियो को शेयर करते हुए की है. सचिन तेंदुलकर ने मड्डाराम का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'इस बच्चे के प्रेरणादायक वीडियो के साथ अपने 2020 की शुरुआत करें. मड्डाराम अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते हुए मेरे दिल को झंकझोर दिए.'