बस्तर:जगदलपुर शहर में प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना 'रोका छेका' अभियान फेल बताया जा रहा है. बीजेपी के पार्षद दल ने शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. नगर निगम नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे के कहा कि "बीते दिनों पार्षद दल के नेताओं द्वारा आवारा कुत्ते और मवेशियों को सुरक्षित स्थानों में रखने की मांग की गई. इसको लेकर निगम कार्यालय का घेराव किया गया था. लेकिन कांग्रेस की निगम सरकार ने इनकी मांग को अनसुनी कर दी. जिसके बाद निगम सरकार की कुम्भकर्णीय नींद को जगाने के लिए भाजपा ने आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है."
यह भी पढ़ें:korba latest news त्यौहारी सीजन में बढ़े तेल के दाम, जनता महंगाई से परेशान
जगदलपुर शहर में लगातार बढ़ रहे अवारा कुत्तों की वजह से दुर्घटना बढ़ गई है. लगातार कुत्तों के काटने की वजह से लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं और बस्तर में रेबीज की कमी भी बनी हुई है. इसके बावजूद भी इस ओर कांग्रेस की निगम सरकार ध्यान नहीं दे रही है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का आरोप है कि जगदलपुर शहर में रोका छेका कार्यक्रम को अमल में लाने में नगर निगम की कांग्रेस सरकार विफल रही है.
जगदलपुर शहर के मुख्य मार्गो में आवारा मवेशियों ने अपना ठिकाना बना लिया है. जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. शहर में गौठनो का प्रबंधन भी ठीक नहीं हो रहा. इसके अलावा शहर में आवारा कुत्तों का खौफ भी बरकरार है. इन मुद्दों को लेकर 5 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दल ने निगम के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा था. मांगे पूरी नहीं की गई है.
इसके चलते भाजपा के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शुक्रवार को किया गया. वहीं निगम में नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा कि जल्द ही नगर निगम इन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं करता तब भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा.