जगदलपुर: बस्तर जिले में लगातार चोरी, डकैती, हत्या, ऑनलाइन ठगी जैसे आपराधिक मामले (Robbery on rumor in Bastar) बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में बस्तर पुलिस ने आज डकैती करने वाले 9 डकैतों को गिरफ्तार ( Robbery on rumor of gold coin in Bastar ) किया है. डकैतों के कब्जे से पुलिस ने 2 नग चार पहिया वाहन, 4 नग मोटरसाइकिल, 8 नग मोबाइल और 5300 रुपये कैश बरामद किए हैं. बस्तर में इस बार पुलिस ने अफवाह पर डकैती करने पहुंचे आरोपियों को गिरफ्तारी की है. कुल 9 आरोपियों को पुलिस ने ( Bastar Police arrested 9 accused of robbery) धर दबोचा है.
18 करोड़ के अफवाह पर डकैती: दरअसल बस्तर जिले में ( Bastar Crime News) एक किसान के घर 18 करोड़ रुपए होने की अफवाह की वजह से डकैती की वारदात हुई. कुछ दिन पहले यहां बस्तर के धनोरा में किसान बलदेव के यहां 18 करोड़ रुपये और सोने के पुराने सिक्के होने की अफवाह फैली. जिसके बाद किसान बलदेव के यहां 9 लोगों ने डकैती की योजना बना ली. लेकिन डकैती के बाद आरोपियों को सिर्फ 30 हजार रुपये उस किसान के यहां मिले.
पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार: धनोरा के रहने वाले किसान बलदेव बघेल ने 5 जून को थाने में डकैती की FIR दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. आरोपियों की तलाश के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर तालुर के रहने वाले दीगम कश्यप और वासुदेव ठाकुर को हिरासत में लिया. उनसे पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद आरोपी ने वारदात की बात कबूल कर ली. आरोपियों ने बताया कि बलदेव के घर में करीब 18 करोड़ रुपए होने की बात सुनी थी. जिसके बाद उन्होंने डकैती की योजना बनाई.
ये भी पढ़ें: सराफा व्यापारी से लूट का मामला: 6 दिन बाद भी बस्तर पुलिस के हाथ खाली