जगदलपुर: बस्तर की सड़कों पर आज फिर एक मौत हुई है. जगदलपुर के के पास तोकापाल पेट्रोल पंप के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में बोलेरो और मोरसाइकिल की टक्कर हो गई. जिसमें एक शख्स की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों घायल युवकों का इलाज डिमरापाल अस्पताल में चल रहा है.
Road Accident In Jagdalpur: जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, दो घायल
Road Accident In Jagdalpur जगदलपुर के तोकापाल पेट्रोल पंप के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक बोलेरो वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि मोटरसाइकिल पर सवार अन्य युवक और बोलेरो का ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया. Death in Tokapal road accident
तोकापाल में कैसे हुआ सड़क हादसा: दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि" शाम करीब सात बजे दो युवक तोकापाल के पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने के बाद नेशनल हाईवे पर बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. उसके बाद बोलेरो वाहन सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. इस टक्कर की वजह से बाइक पर सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा शख्स घायल हो गया. वहीं बोलेरो ड्राइवर भी घटनास्थल पर गंभीर चोट से कराह रहा था. इस हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया. फिर लोगों ने पुलिस और संजीवनी एक्सप्रेस को खबर की.
पुलिस मौके पर पहुंची और संजीवनी एक्सप्रेस में घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचाया गया. मृत युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लिया. दोनों युवक बस्तर जिले के उलनार गांव निवासी हैं. इस हादसे ने एक बार फिर ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों की लापरवाही को उजागर किया है. इसके अलावा लोग रफ्तार में गाड़ियां चलाते हैं. जिससे ऐसी घटनाएं होती हैं. ऐसे में लोगों को रफ्तार के शौक से बचने की जरूरत है