छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: भानपुरी में दो तेज रफ्तार बाइक की आपस में भिड़ंत, 4 घायल - डायल 112

भानपुरी थाना क्षेत्र में सोमवार को दो बाइक आपस में भिड़ गई. जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं. सभी का इलाज अभी जारी है.

Road accident in Bhanpuri
भानपुरी में सड़क हादसा

By

Published : Jul 7, 2020, 3:36 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:भानपुरी थाना क्षेत्र के काकड़ी घाट में सोमवार को दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को डायल 112 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बेमेतरा: बाइक के चक्के में दुपट्टा फंसने से बच्ची की मौत

4 लोग गंभीर रूप से घायल

जानकारी के मुताबिक टिकनपाल निवासी जागेश्वर ध्रुव, यशवंत भोयर और शैलेन्द्री ध्रुव बाइक से भानपुरी की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही बाइक में सवार होकर बलरामपुर निवासी ठेकेदार रियाज की बाइक से आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. दोनों बाइक की बीच हुई इस जबरदस्त टक्कर में जागेश्वर का पैर टूट गया. वहीं शैलेन्द्री ध्रुव की कमर और यशवंत के चेहरे और हाथ में चोट लगी है.

बस्तर में मिले 17 नए कोरोना मरीज, जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 30

अस्पताल में किया गया भर्ती

घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. जहां टीम के कर्मचारियों ने सभी घायलों को जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज जारी है.

कोरबा: नाले में फंसा ट्रक, बरबसपुर-गोढ़ी मार्ग पर लगा लंबा जाम

नहीं थम रहे सड़क हादसे

प्रदेश में आए दिन कोई न कोई सड़क हादसे के मामले सामने आते रहते हैं. लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों की ओर शासन-प्रशासन को ध्यान देने की जरुरत है. साथ ही चालकों को भी सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाने की जरुरत है. जिससे की सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके. इसके अलावा चालकों को नियमों का पालन करने की भी जरुरत है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details