जगदलपुर: नक्सलियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर जगदलपुर में शुक्रवार को एक इनामी नक्सली ने बस्तर एसपी के सामने सरेंडर किया है. सरेंडर नक्सली पिछले 12-13 साल से नक्सलियों के संगठन में शामिल था. 2012 में उसे नक्सलियों ने कटेकल्याण एरिया कमेटी का जन मिलिशिया कमांडर भी बनाया था. सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. नक्सली पर 1 लाख रुपये का इनाम भी था. पुलिस अधीक्षक ने समर्पित नक्सली को 10 हजार रुपये का चेक भी दिया.
बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि पुलिस की ओर से चलाए जा रहे समर्पण नीति की वजह से नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे हैं. दरभा इलाके में लंबे समय से सक्रिय गायतु माड़ावी नाम के नक्सली ने भी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. एसपी ने बताया कि गायतु माड़ावी कटेकल्याण इलाके का जन मिलिशिया कमांडर था. इस पर पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. गायतु माड़ावी पिछले 12-13 साल से नक्सली संगठन में सक्रिय रहने के दौरान कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. अब उसने नक्सलियों की प्रताड़ना और उनकी खोखली विचारधारा से तंग आकर सरेंडर कर दिया है.