जगदलपुर : बस्तर पुलिस के सामने एक इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. नक्सली का नाम सहदेव है. यह पिछले 9 साल से नक्सल संगठन में शामिल होकर कटेकल्याण और पखनार इलाके में सक्रिय था. सरेंडर नक्सली के खिलाफ कटेकल्याण थाना में 10 और पखनार थाना में 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं. सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर और नक्सलियों की प्रताड़ना से तंग आकर सहदेव ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. बस्तर एसपी ने सरेंडर नक्सली सहदेव को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने के साथ ही पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सभी सुविधा देने की बात कही.
बस्तर: प्रताड़ना से तंग आकर इनामी नक्सली ने किया सरेंडर - नक्सली का सरेंडर
बस्तर में लंबे समय से सक्रिय एक लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है. एसपी ने सरेंडर नक्सली सहदेव को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने के साथ ही पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सभी सुविधा देने की बात कही.
पढ़ें-जवानों के लिए चुनौती भरे होते हैं दिसंबर से जून तक के महीने: DGP
14 आपराधिक मामलों में था संलिप्त
एसपी ने बताया कि सीएनएम (नाट्य चेतना मंडली) का कार्य के अलावा कटेकल्याण एरिया कमेटी के साथ सहदेव ने संलिप्त होकर हत्या, लूट, IED ब्लास्ट, मारपीट, आगजनी जैसे जघन्य अपराध में शामिल था. सरेंडर नक्सली काफी समय से सक्रिय था.
बस्तर एसपी ने दी प्रोत्साहन राशि
पुलिस के दबाव और नक्सलियों के खोखली विचारधारा और प्रताड़ना से तंग आकर नक्सली लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं. सरकार के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सहदेव ने आत्मसमर्पण किया. एसपी ने यह भी बताया कि सरेंडर नक्सली सहदेव से उस इलाके में सक्रिय कुछ नक्सलियों की जानकारी भी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है.