छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस ही जीतेगी : जयसिंह अग्रवाल - जगदलपुर राजस्व मंत्री अग्रवाल

दंतेवाड़ा में होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आते ही सभी पार्टियों के नेताओं का दंतेवाड़ा में चुनावी प्रचार-प्रसार शुरू हो गया है.

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

By

Published : Sep 13, 2019, 11:21 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: प्रदेश के सभी मंत्रियों के साथ ही बीजेपी के बड़े नेता भी चुनावी प्रचार में जुट गए हैं. वहीं 2 दिन से चुनाव प्रचार में पहुंचे प्रदेश के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सर्किट हाउस में राजस्व अधिकारियों समेत जिले के कलेक्टर और आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बैठक की.

वीडियो

इस बैठक में अधिकारियों को भारी बारिश से हुए नुकसान की जल्द से जल्द भरपाई करने के दिशा निर्देश देने के साथ ही मंत्री ने 2 दिन के भीतर बाढ़ प्रभावितों को सहायता और क्षतिपूर्ति राशि भी देने के आदेश दिए हैं.

लोगों का मिल रहा समर्थन
बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान राजस्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि 'दंतेवाड़ा उपचुनाव जीतने के लिए कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक रही है और लगातार प्रत्याशी के साथ बड़े नेता जिले के सभी क्षेत्रों में प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं और लोगों का समर्थन भी उन्हें मिल रहा है.

'चुनाव के दौरान ऑडियो-वीडियो आम बात'
वहीं जनता कांग्रेस के प्रत्याशी सुजीत कर्मा की ओर से वायरल किए गए ऑडियो के सवाल पर मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि 'चुनाव के दौरान इस तरह के ऑडियो-वीडियो आम बात है'.

कांग्रेस की जीत सुनिश्चित
दंतेवाड़ा में प्रचार के दौरान उन्होंने जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जो अब कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं उनसे मुलाकात की. अग्रवाल ने कहा कि 'कांग्रेस को चुनाव हराने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं'. उन्होंने कहा कि 'इन सब से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला दंतेवाड़ा में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details