जगदलपुर : बस्तर जिले में नए शिक्षा सत्र की शुरुआत जरूर हो गई है. लेकिन स्कूल भवनों के मरम्मत का काम अब भी पूरा नहीं हो पाया है. जिले में 1000 से अधिक स्कूल भवनों का खस्ताहाल है. मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत इन स्कूल भवनों का कायाकल्प होना था. लेकिन बेहद धीमी गति से स्कूल भवनों की मरम्मत हो रही है.
जीर्णोद्धार का काम हो रहा है धीमा :स्कूल भवनों के मरम्मत का कामन होने सेछात्रों और शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है. राज्य सरकार ने 70 करोड़ रूपए सिर्फ बस्तर जिले के लिए मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत जारी किए हैं. लेकिन विभाग के ढीले रवैए के कारण स्कूल भवनों के मरम्मत का काम काफी धीमा चल रहा है.
''ग्राम पंचायत एरमुर में स्थित स्कूल भवन 5-6 सालों से जर्जर अवस्था में है. पिछले 5 सालों से स्कूल के बच्चों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है. स्कूलों का जीर्णोद्धार नहीं हो पा रहा है. लंबे समय से पंचायत स्तर में सुधार कराने की मांग की जा रही है. इसके बावजूद भी स्कूल मरम्मत का काम अधूरा है.''- मंगलूराम कश्यप,स्थानीय ग्रामीण