छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

संसदीय सचिव और अक्षय ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष का जगदलपुर में भव्य स्वागत - मिथिलेश स्वर्णकार

संसदीय सचिव बने विधायक रेखचंद जैन और अक्षय ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष बने मिथिलेश स्वर्णकार राजधानी रायपुर से जगदलपुर लौटे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

Parliamentary secretary rekhchand jain
संसदीय सचिव का स्वागत

By

Published : Jul 18, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: संसदीय सचिव बनने के बाद विधायक रेखचंद जैन और अक्षय ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार रायपुर से जगदलपुर लौटे. जिनका कांग्रेस भवन में भव्य स्वागत किया गया. दोनों के स्वागत के लिए बस्तर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

संसदीय सचिव और अक्षय ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष का स्वागत

मीडिया से बातचीत के दौरान अक्षय ऊर्जा विकास निगम के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिसके लिए वे अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं. प्रदेश में ऊर्जा विभाग से जो भी विकास कार्य होने हैं उसे पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. मिथिलेश स्वर्णकार ने कहा कि निगम मंडल की सूची में बस्तर संभाग के 4 लोगों को बड़ी जिम्मेदारी मिली है और सभी अपने जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे. जिससे बस्तर के विकास के साथ-साथ प्रदेश का भी विकास होगा.

पढ़ें-कांग्रेस में भी भुला दिए गए वरिष्ठ !, इन दिग्गजों को पावर डिस्ट्रीब्यूशन में नहीं मिली जगह

वही संसदीय सचिव बने जगदलपुर के विधायक रेखचंद ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसे पूरा करने के लिए वे प्रयास करेंगे. साथ ही संसदीय सचिव में उन्हें दो महत्वपूर्ण विभाग नगरीय प्रशासन और श्रम विभाग का काम मिला है, वह भी उनकी जिम्मेदारी है. इसके अलावा जैन ने कहा कि श्रम विभाग की जिम्मेदारी उनके पास है ऐसे में पिछले 15 सालों से भाजपा सरकार में हुए मजदूरों के पलायन को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता होगी और ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को अपने बस्तर में ही रोजगार मिले इसके लिए वे पूरा प्रयास करेंगे. जिससे पलायन की समस्या को दूर किया जा सके.

'सभी सम्मान के साथ करेंगे काम'

वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को निगम मंडल में जगह नहीं मिलने और गुटबाजी के सवाल पर रेखचंद जैन ने कहा कि बस्तर में किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं होगी. जिस तरह से जनता ने बस्तर के सांसद से लेकर 12 विधायक, जनपद अध्यक्ष, सरपंच को चुना है ऐसे में सभी के सहयोग से और सभी का सम्मान कर बस्तर में विकास कार्य किए जाएंगे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details