जगदलपुर : बस्तर की बोड़ा (bastar boda) देश की सबसे महंगी सब्जियों में शुमार है. नॉनवेज के दाम पर या कभी-कभी उससे महंगी बिकने वाली ये सब्जी स्वाद में भी ऐसी होती है कि आप उंगलियां चाटते रह जाएं. बोड़ा (boda) को न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि ओडिशा (Odisha) और तेलंगाना (Telangana) में रहने वाले लोग भी बहुत पसंद करते हैं. ETV भारत पर बस्तर की गृहिणी राधा राव ने बोड़ा सब्जी बनाने की रेसिपी शेयर की. देखिए और आप भी बनाइए.
बोड़ा सब्जी (Boda vegetable ) बनाने की विधि-
- सब्जी बनाने से पहले 8 से 10 बार बोड़ा को अच्छी तरह से पानी से धो लें.
- मिट्टी पूरी तरह से साफ होने के बाद इसे बारीक काट लें.
- तेल में प्याज, कच्ची हरी मिर्ची और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर उसे अच्छी तरह से भून लें.
- इसमें कटा हुआ बोड़ा डालकर उसे लाल होने तक भूनें.
- बोड़ा भूनने के बाद उसमें बारीक कटी टमाटर, हल्दी, मिर्च, गरम मसाला, पीसा धनिया और स्वादानुसार नमक डालकर धीमी आंच पर पकने दें.
- अच्छी तरह भूनने के बाद गैस बंद कर सब्जी पर बारीक कटा हरा धनिया डालकर रोटी या चावल के साथ परोसें.
साल में सिर्फ दो महीने होती है पैदावार
बोड़ा की पैदावार साल में एक बार जून और जुलाई के महीने में होती है. जमीन के नीचे उगने वाली बोड़ा सब्जी (boda vegetable) के बस्तरवासी दीवाने हैं. कम होने के वजह से बोड़ा की डिमांड पूरे छत्तीसगढ़ में है. यही वजह है कि ये सब्जी महंगी भी है. इस समय इसकी कीमत (price of boda) 1 हजार रुपए से 1200 रुपए प्रति किलो है.
छत्तीसगढ़ में बाढ़ को देखते हुए कैसी हैं तैयारियां, पिकनिक स्पॉट्स पर सुरक्षा के क्या हैं इंतजाम ?
जमीन के नीचे उगता है बोड़ा
राधा राव ने बताया कि साल वनों के नीचे यह बोड़ा जमीन के अंदर मिलता है. ग्रामीण बड़ी ही बारीकी से इसे निकाल कर इकट्ठा करते हैं और मार्केट में बेचने लाते हैं. जमीन से निकालने की वजह से बोड़ा में काफी मिट्टी रहती है.