जगदलपुर: बस्तर में बीते चार-पांच दिनों से अचानक बढ़ी ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सुबह से देर रात तक बस्तर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस ठंड से सबका बुरा हाल है. सबसे ज्यादा बुरा हाल है फुटपाथ पर सो रहे लोगों का. उनके लिए यह ठंड मुसीबत बनकर टूट रही है. रहने के लिए आसरा नहीं होने की वजह से शहर के कई विक्षिप्त लोग सड़क के किनारे या मंदिर परिसर के किनारे इस कड़कड़ाती ठंड में सोने को मजबूर हैं.
ETV भारत ने फुटपाथ पर सो रहे कुछ ऐसे ही लोगों से बात की. उन्होंने बताया कि ठंड की वजह से उनकी परेशानी बढ़ गई है. ठंड से बचने के लिए उनके पास न तो कंबल है और न ही नगर निगम की ओर से कोई ठिकाना दिया गया है. लिहाजा उनके पास जो कुछ भी है, उससे ही वे ठंड से बचने को मजबूर हो रहे हैं. दंतेश्वरी मंदिर परिसर के पास ही अपना ठिकाना बनाकर रह रहे लोगों ने बताया कि उनके साथ कुल 12 लोग वहां रह रहे हैं. जिनमें 4 महिलाएं हैं और बाकी पुरुष हैं. इन पुरुषों में ज्यादातर बुजुर्ग व्यक्ति हैं. सुबह मंदिर खुलने से उन्हें खाने-पीने की चीजें तो मिल जाती हैं, लेकिन शाम होते ही ठंड की चिंता सताने लगती है. उनके पास जो कुछ भी है, उसी के जरिए वे ठंड से बचने की कोशिश करते हैं.
पढ़ें:सरगुज़ा में शीतलहर: हवाओं ने बढ़ाई ठंड, मैनपाट में 3.5 डिग्री तक लुढ़का पारा
रैन बसेरे में सहारा देने की कर रहे मांग