बजट से बस्तरवासियों को हैं काफी उम्मीदें, रोजगार है प्रमुख मांग - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
जगदलपुर : 8 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री को बजट पेश करेंगे. इस बजट को लेकर बस्तरवासियों को कई उम्मीदें हैं. खासकर लोगों को रोजगार को लेकर सरकार से काफी आस है.
बजट
ग्रामीण अंचलों की आदिवासी महिलाओं का कहना है कि, 'उन्हें रोजगार के साथ बढ़ती महंगाई से राहत दिलाए. इसके साथ ही आदिवासी युवाओं ने भी शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण देने के साथ सीजी पीएमटी की शुरुआत कर रोजगार उपलब्ध कराने की उम्मीद जताई है.
वहीं बस्तर में अदिवासीयों की जमीन को अदिवासी ही खरीदें, इसके साथ ही अदिवासीयों को 45 प्रतिशत आरक्षण भी मिले ये भी आदिवासियों की प्रमुख मांग है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST