जगदलपुर: दरभा ब्लॉक के कोलेंग वन परिक्षेत्र अधिकारी पर लिपिक ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. लिपिक ने अपने ही बड़े अधिकारी रेंजर पर उन्हे डंडे से पीटने का आरोप लगाया है और मारपीट करने वाले रेंजर के खिलाफ बोधघाट थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है.
लिपिक ने रेंजर पर लगाया डंडे से मारपीट का आरोप लिपिक शिवकुमार पाठक ने बताया कि रेंजर रामदत्त नागर उनसे विभागीय मामले को मीडिया पर उछालने का आरोप लगाते हुए डंडे और लात घुसों से उनकी पिटाई कर दी. इस दौरान कार्यालय में मौजूद अन्य स्टाफ ने बीच-बचाव भी किया.
लिपिक ने रेंजर पर लगाया मारपीट का आरोप
लिपिक ने कहा कि लगातार स्थानीय अखबार में कोलेंग क्षेत्र का मामला उजागर होने से वे पूरी तरह से बौखलाए हुए है और उन्होंने इसके लिए मुझे दोषी ठहराते हुए हाथापाई करते हुए डंडे से मारपीट की, जिससे काफी चोटें आई है.
अधिकारी ने दोनों कर्मचारी को किया तलब
इधर मामले की जानकारी विभाग के उच्च अधिकारी तक पंहुचने के बाद कांगेर घाटी राष्ट्रीय उघान के संचालक ने दोनों अधिकारी को कार्यालय बुलाकर पेशी की. संचालक ने कहा कि मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है और टीम की जांच के बाद दोषियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.