छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Jagdalpur : प्रियंका गांधी के दौरे को रमन सिंह ने कहा प्रायोजित, नक्सलवाद पर कांग्रेस को घेरा

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रियंका गांधी के दौरे को प्रायोजित बताया है. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस में अंतर्कलह है जिसे छिपाने के लिए प्रियंका गांधी जगदलपुर आईं थीं.

Priyanka Gandhi baster visit was sponsored
पूर्व सीएम रमन सिंह का प्रियंका गांधी के दौरे पर बयान

By

Published : Apr 15, 2023, 5:47 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

पूर्व सीएम रमन सिंह का प्रियंका गांधी के दौरे पर बयान

बस्तर :बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. रमन सिंह ने बस्तर के नक्सलवाद और कांग्रेस की अंदरूनी कलह को लेकर अपनी बात रखी है. रमन सिंह ने बस्तर में कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंदर अंतर्कलह काफी बढ़ चुका है. जिसकी खबर ऊपर तक पहुंच चुकी है.अंतर्कलह को लेकर सफाई देने के लिए प्रियंका गांधी को दिल्ली से जगदलपुर आना पड़ा. प्रियंका गांधी ने जगदलपुर में आकर सिर्फ सफाई दी है. कांग्रेस के भरोसे का सम्मेलन पूरी तरह से प्रायोजित था.प्रियंका गांधी को जो स्क्रिप्ट दी गई थी वो उसे पढ़कर वापस लौट गई.


नक्सलवाद पर कांग्रेस सरकार को घेरा : इसके अलावा नक्सलवाद पर रमन सिंह ने हमला बोला है. रमन सिंह ने कहा कि, अंदरूनी क्षेत्रों में सुरक्षाबल के जवानों को आदेश दे नहीं रहे हैं. यह अपने घर में बैठे हैं. जिसके कारण से नक्सलियों का मनोबल बढ़ते जा रहा हैं. कांग्रेस इस पूरे मामले पर असफल रही है. भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन होते रहे हैं. बीजेपी ने नक्सलियों को बैकफुट पर धकेला था. जब अंदर फोर्स जाएगी नहीं तो कैसे नक्सलवाद खत्म होगा.

ये भी पढ़ें- पुलवामा अटैक और रमन सिंह के बयान पर सीएम भूपेश का बयान

बस्तर में लॉ एंड ऑर्डर फेल :रमन सिंह ने कहा कि '' बस्तर में लॉ एंड आर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. नक्सलियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के 4 कार्यकर्ताओं की हत्या हो गई. रोज कुछ ना कुछ घटनाएं हो रही है. भूपेश बघेल कह रहे हैं कि, नक्सल से हम मुक्त होते जा रहे हैं. पूरा बस्तर आज नक्सलवाद की चपेट में जकड़ा हुआ लग रहा है. जिस प्रकार नक्सलवाद समाप्ति की घोषणा करते हैं उसी दिन बड़ी नक्सल घटना हो जाती है.''

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details