जगदलपुर: चित्रकोट उपचुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही दोनों बड़े दल के नेताओ में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. हाल ही में दंतेवाड़ा उपचुनाव के नतीजे सामने के आने के बाद भाजपा प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगा रही है.
उपचुनाव को लेकर रमन-बघेल में छिड़ी जुबानी जंग, प्रशासन के दुरुपयोग का लगाया आरोप - दंतेवाड़ा उपचुनाव
चित्रकोट से बीजेपी प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप के नामांकन दाखिल करने पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह दंतेवाड़ा उपचुनाव के नतीजे पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि दंतेवाड़ा में प्रशासन का नंगा नाच देखने को मिला है, लेकिन चित्रकोट के चुनाव में ऐसा नहीं होने देंगे.
चित्रकोट से बीजेपी प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप के नामांकन दाखिल करने पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह दंतेवाड़ा उपचुनाव के नतीजे पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि दंतेवाड़ा में प्रशासन का नंगा नाच देखने को मिला है, लेकिन चित्रकोट के चुनाव में ऐसा नहीं होने देंगे.
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने अभी 9 महीने हुए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल तक किसने नंगा नाच किया है, ये रमन सिंह जानते हैं. अगर दंतेवाड़ा चुनाव में प्रशासन ऐसा करता तो डाक मतपत्र में ज्यादा वोट बीजेपी को नहीं मिलते. भूपेश बघेल ने कहा कि डाकमत पत्र में बीजेपी को 188 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को मात्र 49 वोट मिले थे.