कोंडागांव: प्रदेश में कई जगह भीषण गर्मी झेल रहे लोगों पर बारिश की कुछ फुहारें पड़ी हैं. यहां तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. इलाके में तेज बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है.
एक तरफ जहां बारिश की वजह से लोगों को थोड़ी राहत मिली तो दूसरी तरफ लगातार बिजली चमकने से विद्युत व्यवस्था पर असर पड़ा है. इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है.
40 पार पहुंच गया था पारा
बस्तर में कई साल बाद पारा 40 पहुंचा था, जिसकी वजह से लोग काफी परेशान थे. गर्मी से हलकान लोगों को बारिश होने से राहत पहुंची है.