रायपुर:राहुल गांधी एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी आज जगदलपुर और खरसिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बीते शनिवार को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांकेर, कोंडगांव, राजनांदगांव और कवर्धा में चुनावी सभा की थी.
राहुल गांधी का आज का दौरा: राहुल गांधी दिल्ली से विशेष विमान से जगदलपुर के दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां वे दोपहर 1 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी रायगढ़ जायेंगे. दोपहर 2.30 बजे खरसिया में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करने के बाद दिल्ली वापस जायेंगे.
कांकेर और कोंडागांव में की थी सभा: शनिवार को कांकेर दौरे के दौरान राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़ी घोषणा की थी. उन्होंने छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा का ऐलान किया था. कोंडागांव में राहुल गांधी ने जातीय जनगणना का मुद्दा फिर से उठाया और मोदी सरकार को घेरा. राहुल ने मोदी सरकार पर यूपीए सरकार के समय कराई गई जनगणना रिपोर्ट पब्लिक ना करने का आरोप लगाया.